ETV Bharat / state

Triple Talaq in Bhopal: मायके में रह रही थी पत्नी, फोन कॉल पर पति ने दिया तलाक - भोपाल में पति के फोन कॉल पर दिया तीन तलाक

भोपाल में एक महिला को उसके पति ने फोन कॉल पर तीन तलाक दे दिया है. इसके बाद महिला शिकायत करने पुलिस थाने पहुंची जहां उसने दहेज प्रताड़ना का भी पति पर आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

triple talaq in bhopal given on phone call
भोपाल में फोन कॉल पर दिया तीन तलाक
author img

By

Published : May 6, 2023, 6:35 PM IST

भोपाल। सरकार भले ही तीन तलाक के खिलाफ कानून लेकर आई हो, इसके बावजूद ट्रिपल तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी से सामने आया है, यहां रहने वाली एक महिला को उसके पति ने फोन पर मुंह जुबानी तलाक दे दिया. बता दें कि महिला की शादी कुछ समय पहले लखनऊ में हुई थी और इसके बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था. इसी से परेशान होकर महिला अपने मायके आ गई थी, जहां फोन कर उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. इस घटना की जांच पुलिस कर रही है.

फोन कॉल पर दिया तीन तलाक: राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में रहने वाली 27 साल की महिला को उसके पति ने फोन पर मुंह जुबानी 3 तलाक दे दिया. महिला की शादी पिछले साल नवंबर में लखनऊ में रहने वाले एक शख्स से हुई थी. शादी के शुरुआती 2 से 3 महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक था. फिर धीरे-धीरे महिला के पति ने उस पर दहेज में और पैसे लाने का दबाव बनाना शुरू किया. इससे परेशान होकर उसने पति ने साफ इंकार करते हुए कहा कि उसे जो-जो शादी के समय में मिला है वो काफी है इससे ज्यादा वो अपने घर से कुछ नहीं मंगवाएगी. इसके बाद महिला के पति ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस सब से परेशान होकर वह मायके आ गई. महिला को लगा था कि वो कुछ समय अगर पति से अलग रहेगी तो शायद सब कुछ ठीक हो जाएगा. ऐसे में जब वह अपने मायके भोपाल वापस आ गई तो उसके पति ने उसे फोन पर तीन बार तलाक बोलकर शादी तोड़ दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

  1. Dewas News: तीन बार बोला तलाक-तलाक-तलाक और निकाल दिया घर से बाहर, दर-दर भटक रही 3 बेटियों की मां
  2. Triple Talaq Case: बेटी के जन्म से पिता नाराज, पत्नी को बोला "तलाक,तलाक, तलाक", प्रकरण दर्ज
  3. निकाह के 10 साल बाद पति ने पत्नी से दहेज में मांगा ट्रक, डिमांड पूरी नहीं होने पर दिया तीन तलाक

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इस घटना की शिकायत करने महिला परिवार के साथ कोहेफिजा थाना पहुंची. यहां उसने सारी बातें बताकर पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तीन तलाक की शिकायत की है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम विवाह अधिनियम की धाराओं के तहत पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने कहा कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

भोपाल। सरकार भले ही तीन तलाक के खिलाफ कानून लेकर आई हो, इसके बावजूद ट्रिपल तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी से सामने आया है, यहां रहने वाली एक महिला को उसके पति ने फोन पर मुंह जुबानी तलाक दे दिया. बता दें कि महिला की शादी कुछ समय पहले लखनऊ में हुई थी और इसके बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था. इसी से परेशान होकर महिला अपने मायके आ गई थी, जहां फोन कर उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. इस घटना की जांच पुलिस कर रही है.

फोन कॉल पर दिया तीन तलाक: राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में रहने वाली 27 साल की महिला को उसके पति ने फोन पर मुंह जुबानी 3 तलाक दे दिया. महिला की शादी पिछले साल नवंबर में लखनऊ में रहने वाले एक शख्स से हुई थी. शादी के शुरुआती 2 से 3 महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक था. फिर धीरे-धीरे महिला के पति ने उस पर दहेज में और पैसे लाने का दबाव बनाना शुरू किया. इससे परेशान होकर उसने पति ने साफ इंकार करते हुए कहा कि उसे जो-जो शादी के समय में मिला है वो काफी है इससे ज्यादा वो अपने घर से कुछ नहीं मंगवाएगी. इसके बाद महिला के पति ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस सब से परेशान होकर वह मायके आ गई. महिला को लगा था कि वो कुछ समय अगर पति से अलग रहेगी तो शायद सब कुछ ठीक हो जाएगा. ऐसे में जब वह अपने मायके भोपाल वापस आ गई तो उसके पति ने उसे फोन पर तीन बार तलाक बोलकर शादी तोड़ दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

  1. Dewas News: तीन बार बोला तलाक-तलाक-तलाक और निकाल दिया घर से बाहर, दर-दर भटक रही 3 बेटियों की मां
  2. Triple Talaq Case: बेटी के जन्म से पिता नाराज, पत्नी को बोला "तलाक,तलाक, तलाक", प्रकरण दर्ज
  3. निकाह के 10 साल बाद पति ने पत्नी से दहेज में मांगा ट्रक, डिमांड पूरी नहीं होने पर दिया तीन तलाक

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इस घटना की शिकायत करने महिला परिवार के साथ कोहेफिजा थाना पहुंची. यहां उसने सारी बातें बताकर पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तीन तलाक की शिकायत की है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम विवाह अधिनियम की धाराओं के तहत पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने कहा कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.