भोपाल । गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन लाल परेड मैदान में किया जाएगा. जिसके लिए सुबह यातायात विभाग ने अपने रूट डाइवर्ट किए हैं. सुबहा 8ः30 बजे के बाद कोई भी वाहन पुलिस मुख्यालय तिराहे और कंट्रोल रूम तिराहे के बीच प्रवेश नहीं कर सकते हैं.
लाल परेड मैदान के आसपास रूट डाइवर्ट
रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जाएंगे. टी.टी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैंदा मिल, जिंसी धर्मकॉटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी.
ये रहेगा रूट
भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा की ओर जाएंगे. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यूमार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुए ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकांटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी और आम यातायात लिली टॉकीज, चिकलौद रोड, जिन्सी धर्मकांटा होते हुए टी.टी.नगर की ओर जाएगा.