भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 566 हो गई है. बता दें कि बीते दिन ही भोपाल में 12 नए केस सामने आये थे, जिनमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और उनके परिजन शामिल हैं. इस प्रकार अब तक भोपाल शहर में कुल 131 कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस हो गये हैं. इनमें से 3 मरीजों की हालत गंभीर है, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है.
वहीं 3 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.वहीं इंदौर में मरने वाले मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है.