भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगाातार इजाफा हो रहा है. खासकर 'मिनी मुंबई' कहे जाने वाले शहर इंदौर में इस वायरस ने विस्फोटक रूप ले लिया है. वर्तमान में कुल 52 जिलों में से 10 जिले संक्रमण की चपेट में हैं. इनमें 80 फीसद मामले इंदौर से हैं.
मध्यप्रदेश में संक्रमित मामले
- इंदौर 128
- भोपाल 18
- मुरैना 12
- जबलपुर 08
- उज्जैन 07
- खरगोन 03
- बड़वानी 03
- ग्वालियर 02
- शिवपुरी 02
- छिंदवाड़ा 02
'संस्कारधानी' में हालात सामान्य
प्रदेश में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव का मामला जबलपुर में आया था. जहां एक व्यापारी विदेश लौटा और कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद संस्कारधानी में मामले बढ़ते गए और कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8 तक पहुंच गई. लेकिन पिछले कई दिनों से यहां संक्रमितों की संख्या स्थिर बनी हुई है. जो राहत की खबर है.