भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ चिचली इलाके में युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. बाघ के हमले से युवक के पैर और हाथ में गंभीर चोट आई. वन विभाग को सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है.
जिस वक्त युवक पर हमला हुआ उस वक्त उसके साथ तीन दोस्त थे, जैसे ही टाइगर ने हमला किया युवक ने चिल्लाना शुरू कर दिया. हमले के बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया.
घायल युवक अपने दोस्तों के साथ भानपुर सर्किल के चिचली बीट के जंगल में गया था. बकरी चराते-चराते ये लोग बाघ 124 के मूवमेंट इलाके में पहुंच गए. जहां बाघ की गुफा थी. इस दौरान जैसे ही बाघ ने युवकों को देखा उसने एक युवक पर हमला कर दिया. फिलहाल घायल युवक का इलाज चल रहा है.