भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी के स्टार शूटर्स ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, चिंकी यादव और सुनिधि चौहान का इंडिया कैंप के लिए चयन हुआ है, जिसके लिए तीनों खिलाड़ी 11 अक्टूबर यानी रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.
पढ़ें: राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की पैरा खिलाड़ी ने जीते 2 गोल्ड
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा ओलंपिक कोर ग्रुप शूटर्स के लिए नई दिल्ली स्थित डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में दो चरणों में इंडियन कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर खिलाड़ी भारतीय शूटर ओलंपिक की तैयारी के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और शूटिंग खेल की बारीकियां सीखेंगे.
पढ़ें: चिंकी यादव ने दिलाया ओलंपिक कोटा,14वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन
दो चरणों में किया जा रहा आयोजित
यह कैंप दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जहां पहला चरण 15 अक्टूबर 2020 से लेकर 10 नवंबर 2020 और दूसरा चरण 18 नवंबर 2020 से लेकर 17 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा. इसमें देश के टॉप 18 पुरुष और 14 महिला शूटर्स को विदेशी और हाई परफारमेंस कोच से ट्रेनिंग दी जाएगी. यह शूटर्स विदेशी कोच राइफल मिखलोव ओलेग, पिस्टल कोच स्मिनोर्व पॉवेल और स्कीट कोच एनियो फॉलको से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.