भोपाल। प्रदेश की नरेला विधानसभा से बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने सवाल उठाते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद से पूछा था कि वो भोपाल से विधायक हैं या इस्लामाबाद से हैं. अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.
बता दें कि प्रदेश की मध्य भोपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन विधेयक लागू होने की स्थिति में विधायक पद से इस्तीफा देने की बात कही थी. उनके इस बयान पर भोपाल के नरेला से बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने सवाल उठाते हुए पूछा था कि वह भोपाल से विधायक हैं या इस्लामाबाद से हैं. बीजेपी विधायक विश्वास सारंग के इस बयान पर जवाब देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी विधायक के जन्मदिन पर भी उनके विधानसभा क्षेत्र में पाकिस्तान के झंडे वाले पोस्टर लग चुके हैं, तो विश्वास सारंग नरेला से विधायक हैं या फिर पाकिस्तान से हैं. क्योंकि जब भी देश हित की बात होती है, तो कांग्रेसी नेताओं के बयान पाकिस्तान जैसे लगते हैं.