भोपाल। हनी ट्रैप मामले में कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं के बयान मायने नहीं रखते. आरएसएस के इस तरह के लोगों से किसी भी सर्टीफिकेट की जरुरत नहीं है. बीजेपी पर मानक अग्रवाल द्वारा लगाये आरोपों पर राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा इस तरह के हथकंडों में भरोसा नहीं करती. अपने खुद के विवादों से कांग्रेस की सरकार सूली चढ़ी दिख रही है उसे गिराने की हमारी कोई मंशा नहीं है.
हनी ट्रैप मामले में राकेश सिंह ने कहा कि इस मामले में अभी तक पुलिस या सरकार ने कोई अधिकृत बात या बयान नहीं दिया है. ऐसे में इस मामले में मैं कोई बयान नहीं देना चाहता. इतना कहूंगा की सच सामने आना चाहिए जो दोषी हों उनपर कार्रवाई हो.
अभी तक जितना मीडिया की खबरों के अनुसार इस मामले में कांग्रेस के मंत्री नेता शामिल हैं. लेकिन मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा या बयान नहीं दे रहा बस इतना कहूंगा कि इस मामले में जांच हो और जो दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई हो. मामले में राजनीति ना हो.
चुनाव से नहीं भागे सीएम
नगर निगम चुनाव में महापौर और अध्यक्ष पद के चुनाव में बदलाव पर राकेश सिंह ने कहा कि सीएम और कांग्रेस को चुनाव से भागना नहीं चाहिए. दुर्भाग्य से कांग्रेस को पता है कि उनकी जमीन खिसक चुकी है ऐसे में खरीद फरोख्त कर सत्ता हासिल करने में कांग्रेस को सफलता नहीं मिलेगी.