भोपाल। नवरात्र के पावन पर्व पर शनिवार को राजधानी भोपाल के कोलार रोड से भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई.चुनरी यात्रा कोलार रोड के आलोक धाम से निकालकर चुना भट्टी शीतला माता मंदिर पर समाप्त हुई. इस यात्रा में 1 किलोमीटर लंबी चुनरी के साथ शीतला माता मंदिर पैदल यात्रा कर पहुंचे. इस दौरान देर रात तक कोलार रोड से चुना भट्टी चौराहे के आगे तक 8 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा.
राजधानी में पिछले 7 सालों से चुनरी यात्रा निकाली जा रही है.कोलार इलाके में हजारों की संख्या में चुनरी को पकड़ने के लिए भक्तों का ताता लगा रहा. एक-एक कर भक्तों चुनरी को छूकर माता से आशीर्वाद लेते रहे. वहीं कुछ वक्त पैदल यात्रा करके 8 किलोमीटर दूरी तक लंबी लाइन लगाकर माता के दर्शन के लिए खड़े रहे. ये भव्य नजारा हर साल नवरात्रि पर चुना भट्टी शीतला माता मंदिर में देखने को मिलता है.शीतला माता मंदिर में काली माता की 12 फीट ऊंची प्रतिमा बनी हुई है. जिस के दर्शन करने दूर-दूर से भक्तजन आते हैं.