ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन महाअभियान से डेल्टा प्लस वेरिएंट पर प्रहार, एक दिन में 1 लाख डोज का लक्ष्य - मध्यप्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान

भोपाल में सुबह से ही कई सेंटरों पर वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत टीकाकरण शुरू हो गया है. कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने एक दिन में 1 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है, ताकि समय रहते अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके. वहीं प्रदेश में कोरोना के एडवांस वेरिंएंट डेल्टा प्लस के मामले भी धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं, जोकि सरकार के लिए चिंता का एक गंभीर विषय है.

Vaccination Maha Abhiyan
वैक्सीनेशन महाअभियान
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 12:47 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो चुका है. राजधानी में सुबह से ही कई सेंटरों पर वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इसको लेकर अलग-अलग गतिविधियां भी शुरू कर दी गई हैं. जिस तरह से चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी मतदाताओं को वोटिंग सेंटर तक लेकर आती हैं. उसी प्रकार तरह-तरह के तरीके से लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर लाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा सके और लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके.

1 दिन में 1 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
दरअसल, प्रदेश सरकार ने 1 दिन में 1 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. स्टेट वैक्सीनेशन ऑफीसर संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रदेश मे 19 लाख डोज का स्टॉक है. जिसमें से सोमवार यानी महाअभियान के पहले दिन 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान प्रदेश में सरकार की खरीदी डोज सहित केन्द्र सरकार की भेजी गई डोज को भी शामिल किया गया है. वहीं, 9 लाख डोज को रिजर्व रखा जा रहा है, जिसका उपयोग आगे सेंटर पर किया जाएगा.

वैक्सीनेशन को लेकर तरह-तरह के प्रयास
वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं. ऐसा ही एक ऑफर ये भी दिया गया है कि सोमवार यानी आज के दिन वैक्सीन लगवाने वालों को भोपाल के रेस्टोरेंट में खाने पर 10 से 15% तक छूट दी जाएगी. इसमें शहर की सभी बड़े होटलों को शामिल किया गया है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. इसके बाद ही खाने के आउटलेट पर छूट दी जाएगी. साथी केंद्रों पर विशेष ड्रॉ भी निकाला जाएगा. वैक्सीन लगवाने वालों के लिए मोबाइल नंबर से ड्रॉ निकाला जाएगा और 3 चयनित लोगों को 200- 200 रुपए का मोबाइल रिचार्ज गिफ्ट दिया जाएगा.


वैक्सीनेशन महाअभियान: 7 हजार सेंटर पर हर दिन 10 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य

एडवांस डेल्टा प्लस की दस्तक
एक तरफ जहां, प्रदेश सरकार महाअभियान चलाकर वैक्सीनेशन करा रही है. वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश में कोरोना के एडवांस डेल्टा प्लस B 1.6271. अपनी दस्तक दे रहा है. डेल्टा प्लस के मामलों में 2 साल की बच्ची सहित छह अन्य लोगों के इसकी पुष्टि होने के बाद ये सरकार के लिए चिंता का एक गंभीर विषय बन गया है. ऐसे में इस नए वेरिएंट को रोकना और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना सरकार की प्राथमिकता है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो चुका है. राजधानी में सुबह से ही कई सेंटरों पर वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इसको लेकर अलग-अलग गतिविधियां भी शुरू कर दी गई हैं. जिस तरह से चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी मतदाताओं को वोटिंग सेंटर तक लेकर आती हैं. उसी प्रकार तरह-तरह के तरीके से लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर लाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा सके और लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके.

1 दिन में 1 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
दरअसल, प्रदेश सरकार ने 1 दिन में 1 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. स्टेट वैक्सीनेशन ऑफीसर संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रदेश मे 19 लाख डोज का स्टॉक है. जिसमें से सोमवार यानी महाअभियान के पहले दिन 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान प्रदेश में सरकार की खरीदी डोज सहित केन्द्र सरकार की भेजी गई डोज को भी शामिल किया गया है. वहीं, 9 लाख डोज को रिजर्व रखा जा रहा है, जिसका उपयोग आगे सेंटर पर किया जाएगा.

वैक्सीनेशन को लेकर तरह-तरह के प्रयास
वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं. ऐसा ही एक ऑफर ये भी दिया गया है कि सोमवार यानी आज के दिन वैक्सीन लगवाने वालों को भोपाल के रेस्टोरेंट में खाने पर 10 से 15% तक छूट दी जाएगी. इसमें शहर की सभी बड़े होटलों को शामिल किया गया है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. इसके बाद ही खाने के आउटलेट पर छूट दी जाएगी. साथी केंद्रों पर विशेष ड्रॉ भी निकाला जाएगा. वैक्सीन लगवाने वालों के लिए मोबाइल नंबर से ड्रॉ निकाला जाएगा और 3 चयनित लोगों को 200- 200 रुपए का मोबाइल रिचार्ज गिफ्ट दिया जाएगा.


वैक्सीनेशन महाअभियान: 7 हजार सेंटर पर हर दिन 10 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य

एडवांस डेल्टा प्लस की दस्तक
एक तरफ जहां, प्रदेश सरकार महाअभियान चलाकर वैक्सीनेशन करा रही है. वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश में कोरोना के एडवांस डेल्टा प्लस B 1.6271. अपनी दस्तक दे रहा है. डेल्टा प्लस के मामलों में 2 साल की बच्ची सहित छह अन्य लोगों के इसकी पुष्टि होने के बाद ये सरकार के लिए चिंता का एक गंभीर विषय बन गया है. ऐसे में इस नए वेरिएंट को रोकना और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना सरकार की प्राथमिकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.