भोपाल। कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस बीच सरकार और प्रशासन लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने में लगे हुए हैं. भोपाल में इस दौरान स्वस्थ्य आहार सेवा नाम से एक अभिनव योजना की शुरूआत की गई है. इसकी शुरूआत जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने किया. यह योजना कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजो एवं उनके अटेंडर को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए की गई है. इसके लिए जिले मे आबकारी विभाग को नोडल बनाया गया है. गुरुवार से शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत भोपाल स्थित कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है . लॉकडाउन के कारण जिन मरीजों के अटेंडेंट को भोजन की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, उन्हें भी भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.
योजना की जानकारी के लिए लगाए जा रहे हैं पोस्टर
सहायक आबकारी आयुक्त अजय कुमार शर्मा के अनुसार योजना अंतर्गत प्रतिदिन प्रत्येक हॉस्पिटल से उनकी मांग प्राप्त की जाएगी और आगामी दिवस मांग अनुसार उन्हें फ़ूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे. इस कार्य में प्रत्येक कोविड हॉस्पिटल पर एक पोस्टर जानकारी बाबत लगाया जा रहा है, जिसमें हॉस्पिटल के प्रबंधक एवं आबकारी अधिकारी जो उस हॉस्पिटल के समन्वयक होगें ,उनका नंबर मौजूद रहेगा . कोई भी व्यक्ति या हॉस्पिटल इस नंबर पर संपर्क कर अपनी भोजन पैकेट की मांग को नोट करा सकेंगे.
नकली रेमडेसिविर मामला : CM शिवराज का डीजीपी को निर्देश, आरोपियों को गुजरात से उठाकर लाएं
व्हाट्सएप ग्रुप पर रहेगी मांग आपूर्ति की व्यवस्था
मांग के अनुसार आने वाले दिनों में फूड पैकेट सम्बन्धित हॉस्पिटल को उपलब्ध करा दिए जाएंगे . यह संपूर्ण व्यवस्था व्हाट्सएप समूह के माध्यम से रहेगी. प्रत्येक आबकारी अधिकारी को अपने क्षेत्र में स्थित सभी कोविड हॉस्पिटल को व्हाट्सएप के माध्यम से जोड़ा गया हैं, जिसके माध्यम से मांग प्राप्त कर उसे स्वयंसेवी संस्थाओं को देंगे. ये संस्थाये मांग अनुसार उन्हें फूड पैकेट्स उपलब्ध कराएंगे. प्राप्त फूड पैकेट्स पूरे शहर में पांच वाहनों के माध्यम से हॉस्पिटल तक पहुंचाएं जाएंगे. इस संपूर्ण अभिनव योजना में यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी कोरोना पीड़ित मरीज या उसके साथ आया व्यक्ति भूखा नहीं रहे. वह लॉकडाउन में भोजन के लिए परेशान न हो. इस योजना के तहत सम्पूर्ण प्रक्रिया बड़े स्पष्ट तरीके से निर्धारित की गई है. यह व्यवस्था सुबह शाम और प्रतिदिन पूरे शहर के कोविड हॉस्पिटल के लिए जारी रहेगी.