ETV Bharat / state

भोपाल : राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दो दिन का सर्वे अभियान, ये है टारगेट

जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग शहर में दो दिन सर्वे करेगा. जिले की करीब पांच लाख आबादी पर सर्वे किया जाएगा और सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की सार्थक एप में एंट्री कराई जाएगी.

Survey campaign
सर्वे अभियान
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 3:55 PM IST

भोपाल । राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर एक नई योजना बनाई है. कोरोना को नियंत्रित और खत्म करने के लिए दो हजार से ज्यादा कोरोना वॉरियर अब मैदान में उतरकर दो दिन तक सर्वे अभियान करेंगे. आज से शुरू हुए इस सर्वे अभियान में जिले की करीब पांच लाख आबादी का सर्वे किया जाएगा. इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि सर्वे में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की सार्थक एप में एंट्री कराई जाएगी.

सर्वे अभियान कराया जाएगा

उसके बाद सभी मरीजों को डॉक्टर के नेतृत्व में स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जाएगी. सर्वे टीम में सर्वे कार्यकर्ता, नगर निगम, स्वास्थ्य जिले के अधिकारियों का अमला, अलग-अलग 51 क्षेत्रों में जांच करेगा. इसके साथ ही मलेरिया की जांच, डेंगू, लार्वा की जांच, सार्वजनिक जगहों से पानी निकासी, मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव और शाम को 6 बजे के बाद फॉगिंग कराई जाएगी.

इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए फीवर क्लीनिक लगाए जाएंगे, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. अभियान की शुरूआत में सर्वे के साथ सभी क्षेत्रों का सेनिटाइज भी कराया जा रहा है. स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की टीम भी लगातार सार्थक एप के डेटा के आधार पर कार्रवाई करेगी.

भोपाल । राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर एक नई योजना बनाई है. कोरोना को नियंत्रित और खत्म करने के लिए दो हजार से ज्यादा कोरोना वॉरियर अब मैदान में उतरकर दो दिन तक सर्वे अभियान करेंगे. आज से शुरू हुए इस सर्वे अभियान में जिले की करीब पांच लाख आबादी का सर्वे किया जाएगा. इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि सर्वे में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की सार्थक एप में एंट्री कराई जाएगी.

सर्वे अभियान कराया जाएगा

उसके बाद सभी मरीजों को डॉक्टर के नेतृत्व में स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जाएगी. सर्वे टीम में सर्वे कार्यकर्ता, नगर निगम, स्वास्थ्य जिले के अधिकारियों का अमला, अलग-अलग 51 क्षेत्रों में जांच करेगा. इसके साथ ही मलेरिया की जांच, डेंगू, लार्वा की जांच, सार्वजनिक जगहों से पानी निकासी, मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव और शाम को 6 बजे के बाद फॉगिंग कराई जाएगी.

इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए फीवर क्लीनिक लगाए जाएंगे, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. अभियान की शुरूआत में सर्वे के साथ सभी क्षेत्रों का सेनिटाइज भी कराया जा रहा है. स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की टीम भी लगातार सार्थक एप के डेटा के आधार पर कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Jun 27, 2020, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.