भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका आरोप है कि परीक्षा की कॉपियों को चैक करने में लापरवाही की गयी है. जिससे वह फैल हुये हैं. लिहाजा उन्होंने कैंपस के अंदर ही धरप्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
छात्रों ने दलील देते हुये कहा कि वह जो स्टूडेंट हर बार टॉप करते हैं उन्हें फैल किया गया है. छात्रों के बढ़ते शोर-शराबे को देख प्रभारी कुलपित पी नरहरि मौके पर पहुंचे और जांच का आश्वासन दिया. उनके आश्वासन पर छात्र नहीं माने और उन्होंने कहा कि जब तक कुलपति या फिर मंत्री पीसी शर्मा सामने नहीं आते तब तक धरना जारी रहेगा.
इससे पहले छात्रों ने रिजल्ट का रीवेल्यूशन भी कराया था, जिसमें महज 2-4 अंक ही बढ़ाये गये, जिससे आक्रोशित छात्र प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों ने बताया कि पुलिस भी कैंपस के अंदर तब तक नहीं आ सकती जब तक कि विश्वविद्यालय में कोई हिंसक कार्य न हो. वह शांति पूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर ताला भी जड़ दिया. प्रशासन पर धांधली का आरोप लगा रहे छात्रों को प्रभारी कुलपति पी नरहरि ने प्रेस नोट जारी कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.