भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल में नालों के पानी को तालाब में मिलने से रोकने के लिए एसटीपी प्लांट बनाए हैं. सरकार द्वारा बनाए एसटीपी प्लांट के हालात बहुत बुरे हैं. करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी प्लांट बंद पड़े हुए हैं. जिससे तालाब में नालों का पानी मिल रहा है.
भोपाल में करीब 7 से 8 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सरकार ने लगाए हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि सी फेसफ्लो कम होने कारण कई बार प्लांट काम नहीं करता है, लेकिन समय-समय पर प्लांट चालू रहता है. जबकि बताया जा रहा है कि प्लांट में मशीने काफी दिनों से चालू नहीं हुई हैं.
मामले में पीएचसी के चीफ इंजीनियर का कहना है की सभी प्लांट काम कर रहे हैं. अगर इस तरह की कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसकी जांच कराई जाएगी और तुरंत उसे चालू कराया जा जाएगा. जिससे तालाब में मिलने वाले जो गंदे नाले हैं उसे रोका जाए. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए उस पानी को साफ किया जाए.