भोपाल। प्रदेश सरकार पिछले 3 महीने से लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रही है. 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सरकार के द्वारा लगातार प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल का काम किया जा रहा है. इसी प्रक्रिया के तहत एक बार फिर से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसकी सूची जारी कर दी गई है.
- सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ अजय कुमार श्रीवास्तव को नई पदस्थापना देते हुए मुख्य महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भोपाल का दायित्व सौंपा गया है .
- इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग में ही पदस्थ प्रताप नारायण यादव को नवीन पदस्थापना देते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल में उप सचिव बनाया गया है.
- माध्यमिक शिक्षा मंडल में उप सचिव के पद पर कार्य कर रहे प्रकाश सिंह चौहान का तबादला करते हुए, उन्हें देवास जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है.