ETV Bharat / state

आज से नौतपा का आगाज, लेकिन 'यास' के कारण बन रहे बारिश के आसार - Bhopal News

आज से रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही नौतपा की शुरुआत हो गई है. इस दौरान सूर्यदेव 15 दिन इसी नक्षत्र में रहेंगे.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : May 25, 2021, 11:51 AM IST

भोपाल। ग्रहों के राजा सूर्यदेव आज से रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही नौतपा की शुरुआत हो गई है. इस दौरान सूर्यदेव 15 दिन इसी नक्षत्र में रहेंगे. ज्योतिष के अनुसार नवतपा का संबंध ज्योतिष शास्त्र से जुड़ा है. जब सूर्यदेव चंद्रमा के नक्षत्र रोहणी में प्रवेश करते हैं. तब नवतपा प्रारंभ होता है. रोहणी नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा है, जो शीतलता के प्रतीक है, लेकिन नवतपा में वे सूर्य के प्रभाव में आ जाते हैं. नवतपा 2 जून तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन 9 दिनों में सूर्य जितना तपता है. मानसून उतना बेहतर होता है. लेकिन इस बार ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवतपा का पृथ्वी पर ताप कम रहेगा और बारिश के योग भी बन रहे है.

Vaccination नियमों में बदलाव, अब नहीं होगी Online Appointment की जरूरत

तपामान में बढ़ोतरी देखने को मिल रहीं है. राजधानी भोपाल का तपामान 40 डिग्री के आसपास है, जो आने वाले दो दिनों तक इसी तरह का बना रहेगा. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार लू नहीं चलेगी. लेकिन तपामान शुरू के 2 से 3 दिन तक में बढ़ोतरी देखने मिलेगी.

27 मई से बूंदाबांदी के साथ तेज हवाओं की आशंका

आज से सूर्य रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा. इसके साथ ही नवतपा शुरू हो गया है लेकिन ज्योतिष गणना के बाद मौसम विभाग विभाग भी नौतपा के ज्यादा तपने की बात कह रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 27 मई से प्रदेश के कुछ जिलों के मौसम में हल्का परिवर्तन देखने को मिलेगा. इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ ही बूंदाबांदी होने की आशंका है. मंगलवार कुछ दिनों से बनी बादलों की छाव सोमवार को पूरी तरह छट गई. दिनभर तेज धूप रहेगी, जिसके कारण एक बार फिर उमस की जगह तेज तपन का अहसास होगा. दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. जिसके कारण नवतपा के शुरुआती दो दिन तेज तपन का अहसास कराएंगे. सोमवार को न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं हुआ लेकिन अधिकतम तापमान 2.1 डिग्री बढ़ा और 39.5 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार 27 मई से एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होगा और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना बन रही है.

भोपाल। ग्रहों के राजा सूर्यदेव आज से रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही नौतपा की शुरुआत हो गई है. इस दौरान सूर्यदेव 15 दिन इसी नक्षत्र में रहेंगे. ज्योतिष के अनुसार नवतपा का संबंध ज्योतिष शास्त्र से जुड़ा है. जब सूर्यदेव चंद्रमा के नक्षत्र रोहणी में प्रवेश करते हैं. तब नवतपा प्रारंभ होता है. रोहणी नक्षत्र के स्वामी चंद्रमा है, जो शीतलता के प्रतीक है, लेकिन नवतपा में वे सूर्य के प्रभाव में आ जाते हैं. नवतपा 2 जून तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन 9 दिनों में सूर्य जितना तपता है. मानसून उतना बेहतर होता है. लेकिन इस बार ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवतपा का पृथ्वी पर ताप कम रहेगा और बारिश के योग भी बन रहे है.

Vaccination नियमों में बदलाव, अब नहीं होगी Online Appointment की जरूरत

तपामान में बढ़ोतरी देखने को मिल रहीं है. राजधानी भोपाल का तपामान 40 डिग्री के आसपास है, जो आने वाले दो दिनों तक इसी तरह का बना रहेगा. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार लू नहीं चलेगी. लेकिन तपामान शुरू के 2 से 3 दिन तक में बढ़ोतरी देखने मिलेगी.

27 मई से बूंदाबांदी के साथ तेज हवाओं की आशंका

आज से सूर्य रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा. इसके साथ ही नवतपा शुरू हो गया है लेकिन ज्योतिष गणना के बाद मौसम विभाग विभाग भी नौतपा के ज्यादा तपने की बात कह रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 27 मई से प्रदेश के कुछ जिलों के मौसम में हल्का परिवर्तन देखने को मिलेगा. इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ ही बूंदाबांदी होने की आशंका है. मंगलवार कुछ दिनों से बनी बादलों की छाव सोमवार को पूरी तरह छट गई. दिनभर तेज धूप रहेगी, जिसके कारण एक बार फिर उमस की जगह तेज तपन का अहसास होगा. दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. जिसके कारण नवतपा के शुरुआती दो दिन तेज तपन का अहसास कराएंगे. सोमवार को न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं हुआ लेकिन अधिकतम तापमान 2.1 डिग्री बढ़ा और 39.5 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार 27 मई से एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होगा और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना बन रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.