भोपाल। राजधानी भोपाल में रमजान के चलते रोजेदारों के लिए कोरोना टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की गई है. कलेक्टर, भोपाल नगर निगम आयुक्त द्वारा शहर काजी से मुलाकात कर को कोविड वैक्सीनेशन के लिए रोजेदारों को विशेष सुविधा देने की दृष्टि से शुक्रवार और शनिवार को शाम 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक शहर के 9 स्थानों पर विशेष रूप से टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है.
9वीं-11वीं की Annual परीक्षा निरस्त, पूर्व में हुए टेस्ट के आधार पर आएगा परिणाम
शहर काजी ने सभी रोजेदारों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस टीकाकरण कार्यक्रम का लाभ उठाएं. राजधानी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगातार टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा रमजान के महीने में रोजेदारों की सुविधा के लिए सामान्य टीकाकरण केंद्रों के अतिरिक्त 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को शहर के नौ स्थानों पर विशेष रुप से कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है.
वैक्सीन लगवाने की करें पहल- शहर काजी
शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने बताया कि रोजा इफ्तार के बाद वैक्सीन लगवाने से कोई दिक्कत नहीं आती है. नागरिकों को चाहिए कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु आगे आकर वैक्सीन लगवाएं. भोपाल के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद, क्रीसेंट स्कूल, जिंसी चौराहा, विक्टोरिया स्कूल, कोतवाली पुलिस कोतवाली बुधवारा, सेंट्रल लाइब्रेरी इतवारा, बाग फरहत अफजा गेट ऐशबाग, सोनिया गांधी कॉलोनी ऐशबाग, शादी हाल पात्रा पुल और पुलिस चौकी दुर्गा चौक तलैया इन 9 स्थानो पर विशेष टीकाकरण का आयोजन किया गया है.