ETV Bharat / state

सोनिया गांधी CWC की सलाह पर करती हैं काम, फिर नेतृत्व परिवर्तन की बात कैसे: लक्ष्मण सिंह

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:51 PM IST

कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष हैं और वह वर्किंग कमेटी में सलाह करके ही हर काम करती हैं.

MLA Laxman Singh
विधायक लक्ष्मण सिंह

भोपाल। कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस नेता और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष हैं और वह वर्किंग कमेटी में सलाह करके ही हर काम करती हैं.

विधायक लक्ष्मण सिंह

लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आज तक कोई निर्णय ऐसा बता दीजिए जो उन्होंने वर्किंग कमेटी के खिलाफ किया हो. फिर अचानक अब यह बात क्यों उठ रही है. ये बड़ा सवाल है. साथ ही कहा कि जो लोग सालों से वर्किंग कमेटी में जमे हुए हैं वही लोग विकल्प की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा है कि अगर उन्होंने कुछ कहा है तो सीनियर नेताओं के बताए अनुसार ही कहा होगा.

विधायक लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर उठ रही मांग पर चर्चा करते हुए कहा कि आज विकल्पों का कोई प्रश्न ही नहीं है. जब से सोनिया गांधी अध्यक्ष बनी हैं, तब से वह वर्किंग कमेटी के मशवरे से ही सारे काम करती हैं. उनके परिवार ने पार्टी को खड़ा किया है, और इस देश के लिए त्याग और बलिदान दिया है. इसलिए कार्यकर्ता उन पर विश्वास करते हैं. वहीं नेताओं द्वारा इस तरह से पत्र लिखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी प्रजातांत्रिक पार्टी है. भाजपा में तो कार्यसमिति जैसी कोई चीज भी नहीं है. वहां सिर्फ एक व्यक्ति की चलती है.

आगामी चुनाव को लेकर लक्ष्मण सिंह का कहना है कि 2024 में हम केंद्र में सरकार बनाएंगे. बस हमें अपनी कार्यसमिति में बदलाव लाना होगा. ग्वालियर में भाजपा के सदस्यता अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कह रही है कि 75 हजार कार्यकर्ता भाजपा में गए तो मैं पूछना चाहता हूं कि वह हजारों लोग कौन थे, जो बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. आगामी उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि हम 18 से 20 सीटें जीतेंगे.

बीजेपी में जाने के सवाल पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वह चुनाव लड़ने से पहले बीजेपी में गए थे और चुनाव के पहले ही बीजेपी से वापस कांग्रेस में लौट आए थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने विधायक या सांसद रहते हुए दलबदल नहीं किया है. राजा महाराजा की लड़ाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने झांसी की रानी का साथ दिया था. हमारी भावना देशहित की रही है. वहीं सीएम शिवराज और सिंधिया को लेकर कहा कि शिवराज और महाराज की जोड़ी की दुर्दशा उपचुनाव के बाद देखने को मिलेगी.

भोपाल। कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस नेता और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष हैं और वह वर्किंग कमेटी में सलाह करके ही हर काम करती हैं.

विधायक लक्ष्मण सिंह

लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आज तक कोई निर्णय ऐसा बता दीजिए जो उन्होंने वर्किंग कमेटी के खिलाफ किया हो. फिर अचानक अब यह बात क्यों उठ रही है. ये बड़ा सवाल है. साथ ही कहा कि जो लोग सालों से वर्किंग कमेटी में जमे हुए हैं वही लोग विकल्प की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा है कि अगर उन्होंने कुछ कहा है तो सीनियर नेताओं के बताए अनुसार ही कहा होगा.

विधायक लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर उठ रही मांग पर चर्चा करते हुए कहा कि आज विकल्पों का कोई प्रश्न ही नहीं है. जब से सोनिया गांधी अध्यक्ष बनी हैं, तब से वह वर्किंग कमेटी के मशवरे से ही सारे काम करती हैं. उनके परिवार ने पार्टी को खड़ा किया है, और इस देश के लिए त्याग और बलिदान दिया है. इसलिए कार्यकर्ता उन पर विश्वास करते हैं. वहीं नेताओं द्वारा इस तरह से पत्र लिखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी प्रजातांत्रिक पार्टी है. भाजपा में तो कार्यसमिति जैसी कोई चीज भी नहीं है. वहां सिर्फ एक व्यक्ति की चलती है.

आगामी चुनाव को लेकर लक्ष्मण सिंह का कहना है कि 2024 में हम केंद्र में सरकार बनाएंगे. बस हमें अपनी कार्यसमिति में बदलाव लाना होगा. ग्वालियर में भाजपा के सदस्यता अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कह रही है कि 75 हजार कार्यकर्ता भाजपा में गए तो मैं पूछना चाहता हूं कि वह हजारों लोग कौन थे, जो बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. आगामी उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि हम 18 से 20 सीटें जीतेंगे.

बीजेपी में जाने के सवाल पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वह चुनाव लड़ने से पहले बीजेपी में गए थे और चुनाव के पहले ही बीजेपी से वापस कांग्रेस में लौट आए थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने विधायक या सांसद रहते हुए दलबदल नहीं किया है. राजा महाराजा की लड़ाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने झांसी की रानी का साथ दिया था. हमारी भावना देशहित की रही है. वहीं सीएम शिवराज और सिंधिया को लेकर कहा कि शिवराज और महाराज की जोड़ी की दुर्दशा उपचुनाव के बाद देखने को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.