भोपाल। शहर की नवीन कन्या शाला को स्मार्ट स्कूल में बदलने के लिए महापौर आलोक शर्मा, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और नगर निगम स्पीकर सुरजीत सिंह चौहान के द्वारा भूमि पूजन किया गया. इस दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी स्मार्ट क्लासेज की सुविधा दी जाएगी.
![smart classes started in kanya shala of bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2630287_bhopal-school.jpg)
इस दौरान कार्यक्रम में शामिल महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि शहर के स्कूलों में डीपीएस स्कूल जैसी सुविधाओं को छात्रों के लिए मुहैया करवाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस देश के नागरिक होने के नाते हम अपने शहर को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
इस कार्यक्रम के दौरान नगर निगम स्पीकर सुरजीत सिंह चौहान का नाम स्क्रीन पर न आने के कारण वह नाराज होकर कार्यक्रम से चले गए. इस दौरान नवीन कन्याशाला स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि हमें खुशी है कि जो बच्चे मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं, जिन्होंने कभी सोचा भी न होगा कि स्मार्ट क्लास में पढ़ पाएंगे, उन बच्चों के लिए सरकार स्मार्ट क्लास की शुरूआत कर रही है.