भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में अब SIT बारीकी से जांच कर रही है. SIT ने इस मामले को लेकर एक ई-मेल आईडी भी जारी की है. इस ई-मेल आईडी पर कोई भी इस मामले से जुड़ी जानकारी, शिकायत या सूचना दे सकता है. मध्यप्रदेश पुलिस ने ये भी कहा है कि इस ई-मेल आईडी पर शिकायत करने वाले का नाम और पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी.
info.sit@mppolice.gov.in ये ई-मेल आईडी बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की जांच कर रही SIT ने जारी किया है. एसआईटी ने ई-मेल आईडी जारी करते हुए कहा है कि हनी ट्रैप जैसे गंभीर मामले में जिस किसी के भी पास जानकारी या शिकायत होगी वो इस आईडी पर शेयर कर सकता है. साथ ही शिकायत करने और जानकारी देने वाले का नाम और पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी. मंगलवार से ही SIT ने हनी ट्रैप मामले की जांच अपने हाथ में ली है. इस मामले को लेकर SIT चीफ संजीव शमी बुधवार को इंदौर भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने बारीकी से इस पूरे मामले की जानकारी ली है.
मध्यप्रदेश पुलिस को उम्मीद है कि इस ई-मेल आईडी के जरिए उनके पास हनी ट्रैप मामले से जुड़ी कई शिकायतें पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि कई अधिकारी और नेता हनी ट्रैप मामले का शिकार हुए हैं, लेकिन बदनामी और कार्रवाई के डर से वो कभी सामने नहीं आए. लिहाजा इसके ई-मेल आईडी के जरिए ऐसी कई शिकायतें सामने आ सकती हैं.