भोपाल। मध्यप्रदेश में किसान कर्जमाफी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार और कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसी के भी दो लाख रुपए तक के कर्ज माफ नहीं किए हैं, जब बजट की बैठक की तो पता चला कि कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है, जिसे हम सामने लाएंगे.
वहीं मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि अभी इस पर वर्कआउट हो रहा है. इसके अलावा कमलनाथ के महाकाल पहुंचकर पूजा पाठ करने पर सीएम शिवराज ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तब ही कांग्रेस को भगवान याद आते हैं.
वहीं छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मध्यप्रदेश से अवैध शराब की तस्करी के आरोप लगाए थे, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बताएं उन्होंने हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बीजेपी कार्यालय में आयोजित करेरा विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल रैली में पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अशोकनगर की वर्चुअल रैली को संबोधित किया था.