भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये अजब ही सरकार है. एक तरफ जहां सरकार के पास मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के लिए पैसा नहीं है, और वहीं आईफा जैसे अवार्ड प्रोग्राम करने के लिए सरकार को रुपए खर्च करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश की जनता के लिए विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं होने का रोना रोती है.
मध्यप्रदेश सरकार आईफा अवार्ड-2020 का आयोजन इंदौर में कराने जा रही है और इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है इस आयोजन पर करीब 700 से 800 करोड़ रुपए का खर्च होना है और सरकार ने इसके लिए बजट भी तय कर दिया है. सूत्रों की माने तो इस कार्यक्रम में करीब चार हजार मेहमानों का आना तय माना जा रहा है.
भारतीय सिनेमा को लेकर होने वाला आयोजन देश का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार अजब ही सरकार है. आईफा जैसे आयोजन के लिए सरकार के पास पैसा है, लेकिन छात्रों को छात्र लैपटॉप और अन्य विकास कार्यों के लिए सरकार के पास पैसा नहीं रहता.
आपको बता दें मध्यप्रदेश सरकार आईफा अवार्ड का आयोजन इंदौर में कर रही है जो कि 19 और 20 मार्च को इंदौर में होगा और इस आयोजन के लिए सरकार ने करीब 700 करोड़ का बजट रखा है.