भोपाल। राज्य सरकार संत रविदास एकता न्यास का गठन करने जा रही है, इस न्यास के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे. संस्कृति विभाग ने इसके संबंध में प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में करीब एक दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
दलितों को लुभाने की तैयारी: दरअसल चुनावी साल में बीजेपी दलितों को लुभाने के लिए सभी सभी विधानसभाओं में संत रविदास मंदिर के नाम पर शिलापूजन यात्राएं निकालने की तैयारी कर रही है, बीजेपी ने इन यात्राओं को समरसता यात्रा और संत रविदास शिलापूजन यात्रा नाम दिया है. यह यात्राएं सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी, इन क्षेत्रों में अनुसूचित वर्ग के बड़े नेताओं के दौरे की भी तैयारी की गई है. संत रविदास का यह मंदिर सागर में 100 करोड़ की लागत से तैयार करने का प्रस्ताव है, इसके तहत संत रविदास एकता न्यास का गठन किया जा रहा है. कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राज्य मंत्रालय में होगी.
Also Read: |
शिवराज कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा:
- डिजिटल क्रॉप के सर्वेक्षण योजना के क्रियांवयन के प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
- रिफ्यूजी कॉलोनी रीवा के निवासियों को आवास आवंटन का प्रस्ताव.
- बरखेड़ा मध्यम सिंचाई परियोजना के पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव.
- 22 विकासखंड में नवीन शासकीय आईटीआई की स्थापना संबंधी प्रस्ताव.
- कुडमी जाति को विलोपित कर राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक 39 में कुरमी, कर्मी के साथ शामिल करने का प्रस्ताव.
- मध्यप्रदेश पाल-गडरिया-धनगर कल्याण बोर्ड के गठन का प्रस्ताव.
- बीजेपी जिला मंदसौर के लिए कार्यालय भवन और गेस्ट हाउस, पार्किंग के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव.
- मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग में शामिल किया जाएगा, इस संबंध में भी कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा.