ETV Bharat / state

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज फिर होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:08 AM IST

सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं.

Cabinet meeting
कैबिनेट की बैठक

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें और कुछ दिन अस्पताल में ही रहना होगा. लिहाजा, आज फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी. इस दौरान सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की जाएगी, इसके अलावा कई विषयों पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी.

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान अभी अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. हालांकि, अभी वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, यही वजह है कि नियमों का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट के कामकाज कर रहे हैं. इससे पहले भी वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक कैबिनेट की बैठक ले चुके हैं, ये दूसरा मौका है, जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट की बैठक की जाएगी.

आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने की जगह अन्य माध्यमों से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के पक्ष में है. बैठक में आधा दर्जन अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि अधिकांश मंत्री इन दिनों अपने-अपने क्षेत्रों में हैं. कैबिनेट बैठक में कुछ मंत्री कलेक्ट्रेट तो कुछ घर से ही शामिल होंगे. कोरोना के मद्देनजर सरकार ने पिछले दिनों जो नीतिगत निर्णय लिए हैं, उन्हें समर्थन के लिए रखा जाएगा. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर भी मुख्यमंत्री मंत्रियों से चर्चा कर सकते हैं. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के सामने इसका खुलासा करेंगे, इसके लिए मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं.

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें और कुछ दिन अस्पताल में ही रहना होगा. लिहाजा, आज फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी. इस दौरान सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की जाएगी, इसके अलावा कई विषयों पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी.

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान अभी अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. हालांकि, अभी वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, यही वजह है कि नियमों का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट के कामकाज कर रहे हैं. इससे पहले भी वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक कैबिनेट की बैठक ले चुके हैं, ये दूसरा मौका है, जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट की बैठक की जाएगी.

आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने की जगह अन्य माध्यमों से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के पक्ष में है. बैठक में आधा दर्जन अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि अधिकांश मंत्री इन दिनों अपने-अपने क्षेत्रों में हैं. कैबिनेट बैठक में कुछ मंत्री कलेक्ट्रेट तो कुछ घर से ही शामिल होंगे. कोरोना के मद्देनजर सरकार ने पिछले दिनों जो नीतिगत निर्णय लिए हैं, उन्हें समर्थन के लिए रखा जाएगा. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर भी मुख्यमंत्री मंत्रियों से चर्चा कर सकते हैं. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के सामने इसका खुलासा करेंगे, इसके लिए मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.