भोपाल(Bhopal)। महा वैक्सीनेशन अभियान( mp maha vaccination abhiyan) के तहत एमपी में शनिवार को सिर्फ कोवैक्सीन(covaxin) लगाई गई. शनिवार को को वैक्सीन(covaxin) का भी दूसरा डोज ही लगाया गया. सरकार अब महाअभियान के तहत दूसरा डोज लगवाने वालों को प्राथमिकता दे रही है. इसी क्रम में शनिवार को सिर्फ कोवैक्सीन(covaxin) का दूसरा डोज लगाया गया. आंकड़ों की बात करें तो शाम 5 बजे तक 2 लाख 52 हजार 430 लोगों को दूसरा टीका लग चुका है. इसी तर्ज पर सोमवार को पूरे प्रदेश में सिर्फ कोवीशील्ड(covishield) का दूसरा डोज लगाया जाएगा.
टीका लगवाने जा रहे है तो जानिए लीजिए ये बात
वैक्सीन की आपूर्ति कम होने के चलते सरकार ने नए सिरे से व्यवस्था की है. महा वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण के तहत 3 जुलाई के दिन को कोवैक्सीन(covaxin) का दूसरा डोज लगाने के लिए रिजर्व रखा. इसी तरह सोमवार के दिन को कोवीशील्ड(covishield) का दूसरा डोज लगाने के लिए रिजर्व किया गया है. इसके पीछे सरकार का तर्क है कि तीसरी लहर से लड़ने के लिए दोनों डोज लगना बेहद जरूरी है, इसलिए अब लोगों को दूसरा डोज लगाने पर फोकस किया जा रहा है.
प्रदेश में कोवैक्सीन के 3 से 4 लाख डोज ही उपलब्ध
कोवीशील्ड का टीका लगवाने वालों के लिए सोमवार का दिन यानी 5 जुलाई तय की गई है. इस दिन कोवीशील्ड के दूसरे डोज का टीका लगाया जाएगा. यानी पहले डोज का कोई भी टीका इस दिन भी नहीं लगेगा.
MP में वैक्सीनेशन में आगे युवा: 4 बड़े शहरों में करीब 30% युवा हुए वैक्सीनेटेड
एमपी में 1 जुलाई तक 2 करोड़ से अधिक को लगे टीके
एमपी में 21 जून से वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया गया था. इस दिन राज्य में करीब 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. महाअभियान के दौरान 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया. एमपी में अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. महाअभियान के दूसरे चरण में 1 जुलाई को भी मध्य प्रदेश में 9 लाख से अधिक लोगों को टीके लगे थे. जबकि शुक्रवार के दिन टीके नहीं लगे.
मध्य प्रदेश को हर सप्ताह 50 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश को हर सप्ताह कम से कम 50 लाख डोज की जरूरत है. केंद्र सरकार हमारी डिमांड को लगातार पूरा करती है.नवंबर तक पात्र आबादी 100% वैक्सीन के सुरक्षा कवच में आ जाएगी. वैक्सीन के 50 लाख डोज का स्टॉक होना चाहिए. प्रदेश में 21 से 30 जून तक वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया. इस दौरान 50 लाख से ज्यादा डोज लगाए गए.
वैक्सीनेशन में एमपी ने बनाया था रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश पिछले 10 दिन में तीन बार देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकार्ड बना चुका है. अधिकारियों का कहना है, अगर डिमांड के अनुरूप डोज मिले तो 4 महीने में पात्र आबादी 100% वैक्सीनेट हो जाएगी.