भोपाल। नेशनल साइंस डे के मौके पर भोपाल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रदेश के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने किया. इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को विज्ञान की दुनिया से भी अवगत कराया गया है. साथ ही बच्चों में विज्ञान को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा हो इसके लिए भी परिजनों से कहा गया है कि वे विज्ञान से जुड़ी हुई चीजों को लेकर बच्चों में एक जिज्ञासा पैदा करें.
विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि 28 फरवरी के दिन नेशनल साइंस डे मनाया जाता है, लेकिन लोगों में इसकी जानकारी ही नहीं होती है. हम प्रदर्शनी के माध्यम से जगह-जगह जाकर लोगों को नेशनल साइंस डे के विषय में जागरूक कर रहे हैं, वहीं इस चलित प्रदर्शनी के माध्यम से वुमन इन साइंस को भी दर्शाने की कोशिश की जा रही है.
महिलाओं को समर्पित नेशनल साइंस डे
सारिका घारू ने बताया कि इस साल नेशनल साइंस डे की थीम वैज्ञानिक गतिविधि से जुड़ी महिलाओं को समर्पित की गई है. इसका उद्देश्य अन्य महिलाओं को भी वैज्ञानिक अनुसंधान गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करना है. भारत के मंगलयान तथा चंद्रयान 2 जैसे स्पेस कार्यक्रम में महिलाओं ने सक्रिय तथा महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
भारत का स्पेस साइंस में योगदान
प्रदर्शनी में स्पेस साइंस की सफलता को पहियों पर प्रदर्शित किया है. स्पेस के बैकग्राउंड के साथ ही हमने स्पेस सूट पहनकर गगनयान का विज्ञान लोगों को बताया है. जीएसएलवी और एस्ट्रोनॉट के मॉडल के साथ व्योम मित्र और अनेक अन्य मॉडल भारत की स्पेस साइंस में योगदान को दिखा रहे हैं. इस प्रदर्शनी को शहर के एमपी नगर, अरेरा कॉलोनी होते हुए अनेक क्षेत्रों में भ्रमण कराया गया है.