भोपाल। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज की छुट्टी को अब प्रशासन ने निरस्त कर दिया है. आज से सभी स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं. सुबह से ही बच्चे पूरे उत्साह के साथ स्कूल जाते हुए नजर आए. प्रदेश में सौहार्द और भाईचारे के माहौल के बीच एक बार फिर से जनजीवन पहले की तरह सामान्य नजर आ रहा है, हालांकि अभी भी धारा 144 शहर में लागू है.
इन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
प्रदेश के जिन जिलों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई थी, उन्हें भी आज से बहाल कर दिया गया है. हालांकि प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना और खंडवा में अभी भी इंटरनेट की सेवाएं बंद रखी गई है.