भोपाल। आदिवासी विधायक शरद कोल के पाला बदलने के बाद बीजेपी अनुसूचित जन जाति मोर्चा अपने आदिवासी विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया. इसके चलते अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने सदस्यता अभियान की बैठक के बहाने बीजेपी ने उन विधायकों को अपने पाले में बनाये रखने के लिए रणनीति बना रही है. अनुसूचित जन जाति मोर्चा के अध्यक्ष गजेंद्र पटेल ने कहा कि हम अपने विधायकों के संपर्क में है.
हाल ही में विधानसभा में हुए घटनाक्रम के बाद से बीजेपी अपनों को बचाने और उन्हें मनाने में लगी है. बीजेपी किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. शायद यही वजह है कि सदस्यता अभियान की बैठक कर अपने नेताओं को साधने की कोशिश में लगी है. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष गजेन्द्र पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में जनजाति वर्ग में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. वर्तमान स्थिति से जनता और नए सदस्यों को वाकिफ करेंगे.