ETV Bharat / state

संक्राति महोत्सव में उड़ेंगी विशेष प्रकार की पतंगें, देखें- श्री राम मंदिर और पीएम मोदी की धूम - काइट फेस्टिवल भोपाल

Bhopal Sankranti Mahotsav : भोपाल में दो दिवसीय संक्राति महोत्सव के तहत काइट फेस्टिवल कल शुरू होगा. मकर संक्राति पर इस बार मार्केट में विशेष प्रकार की पतंगें आई हैं. इनमें अयोध्या के श्री राम मंदिर के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली पतंग लोगों द्वारा पसंद की जा रही हैं.

Sankranti Mahotsav kite festival Special kites
संक्राति महोत्सव में उड़ेंगी विशेष प्रकार की पतंगें
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 7:55 PM IST

संक्राति महोत्सव में उड़ेंगी विशेष प्रकार की पतंगें

भोपाल। भोपाल में मकर संक्रांति को लेकर तैयारियां जारी हैं. इसी के तहत 14 और 15 जनवरी को बड़े स्तर पर काइट फेस्टिवल मनाने की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव इस फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश शासन ने इस बार कुछ अलग तरह की तैयारी की है. भोपाल में युवाओं एवं महिला सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक त्योहारों के माध्यम से सामाजिक चेतना लाने के साथ ही हमारे त्योहारों को आधुनिक विज्ञान से जोड़ते हुए दो दिवसीय सांस्क्रतिक कार्यक्रमों का आयोजन जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद भोपाल एवं पर्यटन विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से किया जाएगा.

संक्राति महोत्सव : दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के तहत संक्रांति महोत्सव-2024 का आयोजन एमवीएम कॉलेज के मैदान में किया जाएगा. 14 जनवरी को विशेष काइट फेस्टिवल के साथ आयोजन शुरू होगा. इसका शुभारंभ 14 जनवरी को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री व अन्य अतिथि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के अवसर पर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर करेंगे. इसेक अलावा हल्दी-कुंकुम का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाएंगी. स्थानीय पतंगबाजों द्वारा पतंग उड़ाने का प्रदर्शन किया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

विशेष प्रकार की पतंगें : इस अवसर पर विशेष रूप से गुजरात से आए कलाकारों द्वारा विशाल आकार की विशेष पतंगों को हवा में उड़ाया जाएगा, जिनका आकार 5 से 25 फीट तक होगा. बता दें कि भोपाल में सालों से पतंग की जानी मानी दुकान पुराने शहर में हैं. वहां कई तरह की पतंगें बिकने के लिए आई हैं. लोग काफी संख्या में यहां से पतंग खरीद कर ले जा रहे हैं. इस बार चाइनीज मांझे की मांग ग्राहकों द्वारा नहीं की जा रही है, बल्कि इस बार बरेली उत्तर प्रदेश से आने मांझे की बहुत ज्यादा मांग है. परंपरागत पतंगें जहां ₹10 से लेकर ₹60 तक बिक रही हैं, वहीं फैंसी पतंगे ₹300 से लेकर 1600 रुपए तक बिक रही हैं.

संक्राति महोत्सव में उड़ेंगी विशेष प्रकार की पतंगें

भोपाल। भोपाल में मकर संक्रांति को लेकर तैयारियां जारी हैं. इसी के तहत 14 और 15 जनवरी को बड़े स्तर पर काइट फेस्टिवल मनाने की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव इस फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश शासन ने इस बार कुछ अलग तरह की तैयारी की है. भोपाल में युवाओं एवं महिला सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक त्योहारों के माध्यम से सामाजिक चेतना लाने के साथ ही हमारे त्योहारों को आधुनिक विज्ञान से जोड़ते हुए दो दिवसीय सांस्क्रतिक कार्यक्रमों का आयोजन जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद भोपाल एवं पर्यटन विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से किया जाएगा.

संक्राति महोत्सव : दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के तहत संक्रांति महोत्सव-2024 का आयोजन एमवीएम कॉलेज के मैदान में किया जाएगा. 14 जनवरी को विशेष काइट फेस्टिवल के साथ आयोजन शुरू होगा. इसका शुभारंभ 14 जनवरी को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री व अन्य अतिथि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के अवसर पर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर करेंगे. इसेक अलावा हल्दी-कुंकुम का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाएंगी. स्थानीय पतंगबाजों द्वारा पतंग उड़ाने का प्रदर्शन किया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

विशेष प्रकार की पतंगें : इस अवसर पर विशेष रूप से गुजरात से आए कलाकारों द्वारा विशाल आकार की विशेष पतंगों को हवा में उड़ाया जाएगा, जिनका आकार 5 से 25 फीट तक होगा. बता दें कि भोपाल में सालों से पतंग की जानी मानी दुकान पुराने शहर में हैं. वहां कई तरह की पतंगें बिकने के लिए आई हैं. लोग काफी संख्या में यहां से पतंग खरीद कर ले जा रहे हैं. इस बार चाइनीज मांझे की मांग ग्राहकों द्वारा नहीं की जा रही है, बल्कि इस बार बरेली उत्तर प्रदेश से आने मांझे की बहुत ज्यादा मांग है. परंपरागत पतंगें जहां ₹10 से लेकर ₹60 तक बिक रही हैं, वहीं फैंसी पतंगे ₹300 से लेकर 1600 रुपए तक बिक रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.