भोपाल। बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने शहर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो किया. साध्वी ने बैरागड़ से गांधी नगर तक रोड शो किया और वोट की अपील की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्र बुद्धे के साथ अन्य सांसद, विधायकों ने लोकसभा क्षेत्र में जाकर जनसंर्पक किया.
12 मई को मतदान होना है जिसके चलते घण्टों पहले सामूहिक रूप से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. प्रचार के अंतिम दिन साध्वी ने रोड शो करते हुए कहा कि उन्हें मतदाताओं पर भरोसा है और मोदी ने नाम पर ही मुहर लगेगी. साध्वी के साथ ही बीजेपी के अन्य नेताओं ने भोपाल के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया.