भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने राजधानी के सभी रेस्टॉरेंट, होटल्स और अहातों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. वहीं प्रशासन के इस निर्देश के जारी होने के बाद शहर के सभी रेस्टॉरेंट और होटल बंद कर दिए गए हैं.
प्रशासन ने होटलों और रेस्टॉरेंट्स पर आदेश भी चस्पा किए हैं कि शासन के आगामी आदेश तक ये सभी बंद रहेंगे. इसके अलावा निगम की टीमें भी लगातार बाजारों में घूम कर होटल्स-रेस्टॉरेंट्स और छोटी-मोटी चाय-नाश्ते की दुकानें बंद करने का अनाउंसमेंट कर रही हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन का उद्देश्य है कि भीड़ भरे बाजार और जहां भी ज्यादा भीड़ इकट्ठी होती हो, उन बाजारों को और दुकानों को आगामी आदेश तक बंद रखा जाए. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं शुरू रहेंगी.