भोपाल। राजधानी भोपाल के करौंदे स्थित लग्जर गार्डन कॉलोनी के रहवासियों ने आज निशातपुरा थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया. रहवासियों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस से कॉलोनी के बिल्डर और मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल सप्ताह भर से कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिसके चलते पानी की बूंद के लिए यहां के रहवासी मोहताज हो गए हैं. वही मेंटेनेंस करने वाली कंपनी और बिल्डर दोनों ही रहवासियों की कोई मदद नहीं कर रहे हैं.
एलेक्जर गार्डन के रहवासियों ने आज निशातपुरा थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया. पिछले 1 सप्ताह से कॉलोनी में रहने वाले परिवारों को पानी ही नहीं मिल पा रहा है. रहवासियों का आरोप है कि पानी की सप्लाई करने वाली मेंटेनेंस कंपनी पर बिजली विभाग का करीब 3 लाख रुपये बकाया है.
जिसके चलते बिजली विभाग ने पानी की सप्लाई करने वाली मोटर और स्ट्रीट लाइट की लाइन काट दी है, लेकिन अब तक भी मेंटेनेंस कंपनी ने बिजली विभाग का बकाया जमा नहीं किया है और बिल्डर भी इस पूरे मामले को लेकर रहवासियों की कोई मदद नहीं कर रहा है उल्टा बिल्डर के कर्मचारी रहवासियों को धमका रहे हैं.
लिहाजा आज सभी महिलाओं और पुरुषों ने निशातपुरा थाने पहुंचकर बिल्डर और मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.