भोपाल/ मुंबई। उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने इस विंटेज ऑडी 100 कार रवि शास्त्री को सौंपी. सुपर कार क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा इस इनामी ऑडी कार को रिस्टोर किया गया, यानी वापस उसी लुक में लाया गया, जैसी ये 1985 में थी. जब रवि शास्त्री को पहली बार मिली थी. इस रिस्टोर कार को 37 साल बाद हूबहू वैसा ही देखकर पूर्व क्रिकेटर भावुक हो गए.
रवि शास्त्री बोले - 10 साल बाद अपनी ऑडी कार देख रहे हैं : इस मौके पर रवि शास्त्री ने काफी खुश होते हुए कहा कि सब कुछ वैसा है, जैसा 1985 में था. उन्होंने कहा कि वह ऑडी कार चलाते हैं और इस कार को रिस्टोर देखना इमोशनल पल है. आपको बता दें कि रवि शास्त्री करीब 10 साल बाद अपनी इस ऑडी कार को देख रहे हैं.
-
This is as nostalgic as it can get! This is a 🇮🇳 national asset. This is #TeamIndia’s @AudiIN - @SinghaniaGautam 🙏🏻 pic.twitter.com/fkVITwTXw1
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This is as nostalgic as it can get! This is a 🇮🇳 national asset. This is #TeamIndia’s @AudiIN - @SinghaniaGautam 🙏🏻 pic.twitter.com/fkVITwTXw1
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 3, 2022This is as nostalgic as it can get! This is a 🇮🇳 national asset. This is #TeamIndia’s @AudiIN - @SinghaniaGautam 🙏🏻 pic.twitter.com/fkVITwTXw1
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 3, 2022
इनाम में मिली थी ऑडी 100 कार : बेंसन एंड हेजेज विश्व चैम्पियनशिप ऑफ़ क्रिकेट 1985 में भारतीय क्रिकेट टीम शुरुआत से इस टूर्नामेंट के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, क्योंकि 2 साल पहले भारत ने वर्ल्डकप जीता था. ग्रुप A से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. भारत ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रवि शास्त्री को इनाम में ऑडी 100 कार मिली थी.
रवि शास्त्री ने पूरे टूर्नामेंट में किया था कमाल : पूरे टूर्नामेंट में शास्त्री ने कमाल का खेल दिखाया था. उन्होंने पांच मैचों में 45.50 की औसत से 182 रन बनाए थे और साथ ही 8 विकेट भी लेने में सफल रहे थे. उनके इस खास परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था. जब शास्त्री को यह कार मिली थी तो सभी खिलाड़ियों ने कार में बैठकर मैदान की सैर की थी. उस समय ऑडी कार मिलना खिलाड़ियों के लिए बड़ी बात थी, ऐसे में शास्त्री उस समय फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हुए थे. (EX coach of Indian team Ravi Shastri emotional) (Ravi Shastri win car Benson & Hedges Cup) (Ravi Shastri lost in memories of 37 years ago)