ETV Bharat / state

रामनवमी पर जगमगाएगी राम की नगरी ओरछा, टीवी कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन - रामलीला कलाकार ओरछा

रामनवमी के मौके पर ओरछा नगरी दीपों से जगमगा उठेगी. वहीं रंगमंच और फिल्म जगत के कलाकार रामायण की कथा को जीवंत करेंगे. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश का संस्कृति और पर्यटन विभाग ने जमकर तैयारियां की हैं.

Orchha Ram Nagari
ओरछा राम नगरी
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 7:40 PM IST

भोपाल। भगवान राम की दूसरी नगरी यानी ओरछा रामनवमी पर 10 लाख दीपों से जगमगाएगी. अयोध्या में भगवान राम अपने बाल स्वरूप में पूजे जाते हैं, जबकि बेतवा नदी किनारे स्थापित ओरछा में भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है. यही वजह है कि ओरछा को रामराजा सरकार की नगरी भी कहा जाता है. (program on ramnavmi in orcha)

Orchha Ram Nagari
ओरछा राम नगरी

यह कलाकार रामलीला में करेंगे अभिनयः रामनवमी के मौके पर ओरछा में रंगमंच और फिल्म जगत के कलाकार रामलीला का मंच करने जा रहे हैं. 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर आयोजित रामलीला में कई फिल्म और टीवी कलाकार भूमिकाएं निभा रहे हैं. रामलीला में माता-सीता की भूमिका टीवी कलाकार परिधि शर्मा निभाएंगी. सुनील शर्मा भगवान राम का किरदार निभाएंगे. देवर्ष नागर लक्ष्मण की भूमिका को जीवंत करेंगे. कई फिल्मों में काम कर चुके पुनीत इस्सर रावण और बिंदु दारा सिंह हनुमानजी का रोल करेंगे. फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव भी रामलीला में दिखाई देंगे. (ramlila hero in orcha)

Orchha Ram Nagari
जगमगाएगी भगवान राम की दूसरी राजधानी

एक दिया जलाने की अपीलः रामनवमी के मौके पर ओरछा में 10 लाख दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ओरछा पहुंचेंगे. सीएम ने लोगों से अपील की है कि लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे. बुंदेलखंडी से जुड़े रहे बाॅलीवुड कलाकार गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी सहित कई कलाकारों ने भी लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है. (history of orcha)

Orchha Ram Nagari
टीवी कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन

रानी कुंवर गणेश सरयु नदी से लाई थीं प्रतिमाः पौराणिक कथाओं के मुताबिक ओरछा की महारानी कुंवर गणेश राम भक्त थीं, जबकि औरछा नरेश मधुकरशाह कृष्ण भक्त थे. इसको लेकर दोनों में हमेशा विवाद होता था. एक बार मधुकर शाह ने रानी को वृंदावन जाने का प्रस्ताव दिया, लेकिन कुंवर गणेश ने इसे विनम्रता पूर्वक अस्वीकार करते हुए अयोध्या जाने की इच्छा जताई.

Orchha Ram Nagari
राम नगरी

महारानी द्वारा प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने पर नरेश मधुकरशाह ने तंज कसते हुए कहा कि यदि वे भगवान राम की इतनी बड़ी भक्त हैं, तो भगवान को ओरछा लाकर दिखाओ. इसके बाद महारानी कुंवर गणेश अयोध्या रवाना हुईं और करीब 21 दिनों तक भगवान राम की तपस्या की. जब भगवान प्रकट नहीं हुए तो उन्होंने सरयु नदी में छलांग लगा दी. महारानी की भक्ती देख भगवान राम उनकी गोद में आ गए.

एमपी में अब राम और हनुमान पर छिड़ा सियासी संग्राम, बीजेपी के हार्ड हिंदुत्व के जवाब में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर

तब महारानी ने उनसे ओरछा चलने का आग्रह किया, लेकिन भगवान राम ने उनसे इस शर्त के साथ चलने के लिए कहा कि मैं यहां से जाकर जिस जगह बैठ जाऊंगा वहां से फिर नहीं उठूंगा. उन्हें ओरछा तक पैदल ले जाना होगा और ओरछा के राजा के रूप में स्थापित होने के बाद वहां किसी दूसरे की सत्ता नहीं रहेगी. इसके बाद भगवान राम की प्रतिभा को अयोध्या से लाकर ओरछा में स्थापित किया गया.

भोपाल। भगवान राम की दूसरी नगरी यानी ओरछा रामनवमी पर 10 लाख दीपों से जगमगाएगी. अयोध्या में भगवान राम अपने बाल स्वरूप में पूजे जाते हैं, जबकि बेतवा नदी किनारे स्थापित ओरछा में भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है. यही वजह है कि ओरछा को रामराजा सरकार की नगरी भी कहा जाता है. (program on ramnavmi in orcha)

Orchha Ram Nagari
ओरछा राम नगरी

यह कलाकार रामलीला में करेंगे अभिनयः रामनवमी के मौके पर ओरछा में रंगमंच और फिल्म जगत के कलाकार रामलीला का मंच करने जा रहे हैं. 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर आयोजित रामलीला में कई फिल्म और टीवी कलाकार भूमिकाएं निभा रहे हैं. रामलीला में माता-सीता की भूमिका टीवी कलाकार परिधि शर्मा निभाएंगी. सुनील शर्मा भगवान राम का किरदार निभाएंगे. देवर्ष नागर लक्ष्मण की भूमिका को जीवंत करेंगे. कई फिल्मों में काम कर चुके पुनीत इस्सर रावण और बिंदु दारा सिंह हनुमानजी का रोल करेंगे. फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव भी रामलीला में दिखाई देंगे. (ramlila hero in orcha)

Orchha Ram Nagari
जगमगाएगी भगवान राम की दूसरी राजधानी

एक दिया जलाने की अपीलः रामनवमी के मौके पर ओरछा में 10 लाख दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ओरछा पहुंचेंगे. सीएम ने लोगों से अपील की है कि लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे. बुंदेलखंडी से जुड़े रहे बाॅलीवुड कलाकार गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी सहित कई कलाकारों ने भी लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है. (history of orcha)

Orchha Ram Nagari
टीवी कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन

रानी कुंवर गणेश सरयु नदी से लाई थीं प्रतिमाः पौराणिक कथाओं के मुताबिक ओरछा की महारानी कुंवर गणेश राम भक्त थीं, जबकि औरछा नरेश मधुकरशाह कृष्ण भक्त थे. इसको लेकर दोनों में हमेशा विवाद होता था. एक बार मधुकर शाह ने रानी को वृंदावन जाने का प्रस्ताव दिया, लेकिन कुंवर गणेश ने इसे विनम्रता पूर्वक अस्वीकार करते हुए अयोध्या जाने की इच्छा जताई.

Orchha Ram Nagari
राम नगरी

महारानी द्वारा प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने पर नरेश मधुकरशाह ने तंज कसते हुए कहा कि यदि वे भगवान राम की इतनी बड़ी भक्त हैं, तो भगवान को ओरछा लाकर दिखाओ. इसके बाद महारानी कुंवर गणेश अयोध्या रवाना हुईं और करीब 21 दिनों तक भगवान राम की तपस्या की. जब भगवान प्रकट नहीं हुए तो उन्होंने सरयु नदी में छलांग लगा दी. महारानी की भक्ती देख भगवान राम उनकी गोद में आ गए.

एमपी में अब राम और हनुमान पर छिड़ा सियासी संग्राम, बीजेपी के हार्ड हिंदुत्व के जवाब में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर

तब महारानी ने उनसे ओरछा चलने का आग्रह किया, लेकिन भगवान राम ने उनसे इस शर्त के साथ चलने के लिए कहा कि मैं यहां से जाकर जिस जगह बैठ जाऊंगा वहां से फिर नहीं उठूंगा. उन्हें ओरछा तक पैदल ले जाना होगा और ओरछा के राजा के रूप में स्थापित होने के बाद वहां किसी दूसरे की सत्ता नहीं रहेगी. इसके बाद भगवान राम की प्रतिभा को अयोध्या से लाकर ओरछा में स्थापित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.