ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, सीएम ने जताया दु:ख - पश्चिमी विक्षोभ

राजधानी भोपाल में मौसम ने करवट ली, देर शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई. वहीं एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत गई.घटना पर सीएम ने दुख जताया.

rain
बारिश
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 9:38 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 8:27 AM IST

भोपाल। भोपाल में अचानक से मौसम का मिजाज बिगड़ गया. तेज गरज चमक के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों मे बारीश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. वहीं कोलार क्षेत्र के सर्वधर्म कॉलोनी में ब्रिज के पास एक स्कूटी सवार युवक पर बिजली गिरने से मौत हो गई.

पश्चिम विक्षोभ के चलते प्रदेशभर में बारिश का दौरा जारी है. भोपाल में भी शाम 5 बजे से तेज आंधी बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. मौसम वैज्ञानिक पीके साह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजधानी के आसपास क्षेत्रों में बारिश हो रही है. जो कि आज रात तक जारी रहेगी. इस दौरान भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर राजगढ़, सागर जिलों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 20 मार्च को फिर तेज बारिश के आसार जाहिर किया है.

वहीं कोलार में एक युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई. युवक स्कूटी पर सवार था. अचानक बिजली गिरने से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. इस दौरान करीब 1 घंटे से ज्यादा लंबा जाम लगा रहा. यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाला और फिर जाम को क्लियर कराया.

भोपाल: अगले दो दिनों में हो सकती है भारी बारिश

मृतक को ले जाया गया अस्पताल

मृतक को हमीदिया अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. बता दें पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, इससे पहले भी जब राजधानी भोपाल में मौसम बिगड़ा था तो नजीराबाद क्षेत्र में एक किसान पर बिजली गिरी थी उसकी मौत हो गई थी.

CM Tweet
सीएम ट्वीट

सीएम ने जताया दुख

इस घटना पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दुख जताया है. सीएम ने लिखा कि आकाशीय बिजली गिरने से भोपाल में युवक के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही आग्रह करता हूं कि ऐसे मौसम में बाहर न निकलें. रास्ते में हों, तो सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लें. अपना ध्यान रखें!

भोपाल। भोपाल में अचानक से मौसम का मिजाज बिगड़ गया. तेज गरज चमक के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. भोपाल सहित आसपास के क्षेत्रों मे बारीश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. वहीं कोलार क्षेत्र के सर्वधर्म कॉलोनी में ब्रिज के पास एक स्कूटी सवार युवक पर बिजली गिरने से मौत हो गई.

पश्चिम विक्षोभ के चलते प्रदेशभर में बारिश का दौरा जारी है. भोपाल में भी शाम 5 बजे से तेज आंधी बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. मौसम वैज्ञानिक पीके साह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजधानी के आसपास क्षेत्रों में बारिश हो रही है. जो कि आज रात तक जारी रहेगी. इस दौरान भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर राजगढ़, सागर जिलों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 20 मार्च को फिर तेज बारिश के आसार जाहिर किया है.

वहीं कोलार में एक युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई. युवक स्कूटी पर सवार था. अचानक बिजली गिरने से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. इस दौरान करीब 1 घंटे से ज्यादा लंबा जाम लगा रहा. यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाला और फिर जाम को क्लियर कराया.

भोपाल: अगले दो दिनों में हो सकती है भारी बारिश

मृतक को ले जाया गया अस्पताल

मृतक को हमीदिया अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. बता दें पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, इससे पहले भी जब राजधानी भोपाल में मौसम बिगड़ा था तो नजीराबाद क्षेत्र में एक किसान पर बिजली गिरी थी उसकी मौत हो गई थी.

CM Tweet
सीएम ट्वीट

सीएम ने जताया दुख

इस घटना पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दुख जताया है. सीएम ने लिखा कि आकाशीय बिजली गिरने से भोपाल में युवक के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही आग्रह करता हूं कि ऐसे मौसम में बाहर न निकलें. रास्ते में हों, तो सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लें. अपना ध्यान रखें!

Last Updated : Mar 19, 2021, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.