भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 14 अक्टूबर के बाद मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि ईस्ट सेंट्रल बंगाल में एक लो प्रेशर एरिया बन गया है और आगामी दो-तीन दिन के अंदर बना रहेगा. जिसके कारण पूरे मध्यप्रदेश में अच्छी मात्रा में नमी देखने को मिलेगी. इसके चलते जबलपुर, सिवनी, बालाघाट और शहडोल में बारिश की संभावना बनी हुई है.
इसके साथ ही सिस्टम नॉर्थ वेस्ट दिशा में आगे बढ़ेगा तो 14 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियां भी बढ़ेंगी. वहीं इंदौर, भोपाल, सागर संभाग के कुछ हिस्सों और ग्वालियर संभाग से पूरी तरह मानसून लौट चुका है. इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो पूरे अक्टूबर महीने तक दिन का तापमान बढ़ा रहेगा, जिससे गर्मी रहेगी. वहीं रात का तापमान गिरता हुआ नजर आएगा. जिसके कारण ठंड महसूस की जाएगी.