दिल्ली/भोपाल। सुप्रीम कोर्ट की प्रशासकों की समिति ने पूर्व कप्तान एवं नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव के मामले में क्लीन चिट दे दी है, दरअसल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लोकपाल डीके जैन ने हितों के टकराव को लेकर नोटिस भेजा था.
मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के अजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने बोर्ड को राहुल द्रविड़ के खिलाफ शिकायती पत्र लिखा था, जिसका संज्ञान लेते हुए बीसीसीआई के लोकपाल ने द्रविड़ को नोटिस जारी किया था. गुप्ता ने बोर्ड के नए संविधान के मुताबिक राहुल के हितों के टकराव के मुद्दे में शामिल होने की बात कही थी. जिसको खारिज करते हुए प्रशासकों की समिति ने राहुल द्रविड़ को क्लीन चिट दे दी है
संजीव गुप्ता इससे पहले हितों के टकराव की कई शिकायते बीसीसीआई से कर चुके हैं उन्होंने सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के खिलाफ भी ऐसी ही शिकायत दर्ज करवाई थी.
द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख होने के साथ इंडिया सीमेंट ग्रुप में उपाध्यक्ष भी हैं. आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स इंडिया सीमेंट की है.