भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव की तारीख और प्रत्याशियों की घोषणा के बाद नेता चुनावी समर में रंग गए हैं. एक ओर सभाओं में नेताओं की जुबान फिसलने के मामले सामने आ रहे हैं. तो वहीं नेता बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं. दतिया के भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने सवर्णों के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. हालांकि कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया का बचाव करते हुए कहा कि जो बात उन्होंने कही है, वो उस समय की है, जब फूल सिंह बरैया बसपा में थे.
इसी कड़ी में सपाक्स पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने फूल सिंह बरैया के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला जलाया. सपाक्स पार्टी का कहना है कि फूल सिंह बरैया ने जिस तरह से सवर्णों और सवर्ण महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. यह बहुत ही निंदनीय है, जिसका हम विरोध करते हैं. साथ ही कांग्रेस पार्टी से मांग करते हैं कि फूल सिंह बरैया को पार्टी से निष्कासित करें. नहीं तो सपाक्स पार्टी आंदोलन के लिए मजबूर होगी.