भोपाल। गणेश उत्सव के बाद अब नवरात्रि उत्सव की शुरूआत अगले महीने से शुरू होगी. और प्रदेश सरकार की नवरात्रि के लिए जारी की गई गाइडलाइन से मूर्तिकारों में कहीं न कहीं असंतोष है. जिसके चलते नवरात्रि की गाइडलाइन को लेकर मूर्तिकार लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसमें परिवर्तन किया जाए, और अगर ऐसा नहीं किया गया तो मूर्तिकारों को काफी नुकसान होगा.
बता दें कि राजधानी भोपाल के मूर्तिकार अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस पहुंचे. जहां पर मूर्तिकारों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन मूर्तिकारों को पुलिस ने हिंदी भवन के पास ही रोक लिया. जिसके चलते मूर्तिकारों की मुलाकात सीएम शिवराज सिंह चौहान से नहीं हो पाई है.
दरअसल मूर्तिकारों की मांग है कि जो 6 फीट की मूर्ति का आदेश सरकार की तरफ से दिया गया है, सरकार उसे वापस ले. इसके अलावा 10 फीट की मूर्ति बनाने की अनुमति दी जाए.
मूर्तिकारों का कहना है कि पहले से ही मूर्तिकार 10 से 12 फीट की मूर्ति बना चुके हैं. अगर सरकार आदेश वापस नहीं लेती है तो मूर्तिकारों को लाखों का नुकसान हो जाएगा. इसके साथ ही 10 फीट के पंडाल लगाने को लेकर मूर्तिकारों ने कहा कि इसे भी वापस लिया जाए .क्योंकि 10 फीट का पंडाल लगाना संभव नहीं है वो काफी छोटा होता है.