भोपाल। राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद भोपाल कलेक्टर और प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है कि रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी कर दिया गया है. बता दें कि राजधानी में कई दिनों से लगातार दो सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने लगे थे, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. शहर में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.
- कुछ व्यापारी समर्थन में तो कुछ ने दिखाया रोष
नाइट कर्फ्यू के चलते व्यापारियों ने रात्रि 9:30 बजे से ही दुकानें बंद करना शुरू कर दी थी, वहीं बता दें कि कुछ व्यापारियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया तो कुछ में रोष भी देखने को मिला. व्यापारियों का कहना है कि कपड़ों की दुकान तो रात्रि 9:30 बजे से ही बंद करना पड़ रही है और 8:00 बजे से ग्राहकी ही बंद हो गई है. वहीं शराब की दुकान रात्रि भर खुली रहेंगी, उन्हें कोई कुछ नहीं बोलेगा. वहीं अन्य व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने यह अच्छा काम किया है. जिससे कि कोरोना महामारी से बचा जा सकेगा और इस फैसले का हम स्वागत करते हैं.
नाइट कर्फ्यू: प्रतिष्ठानों को बंद कराने के लिए मैदान में उतरी पुलिस
- लगाकर की जा रही है चेकिंग
शहर भर में 32 जगहों पर पॉइंट लगाकर चेकिंग की जा रही है. बता दें कि पुलिस बल द्वारा जगह-जगह चेकिंग की जा रही है और रोको टोको अभियान के तहत पहला दिन होने के कारण लोगों को रोक रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को आने-जाने की अनुमति भी दी जा रही है.