भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लाख रूपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन आरोपियों को आठ महीने से तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि आरोपी कई शहरों में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है.
दरअसल आरोपियों ने बीएसएनएल के डायरेक्टर बनकर राजधानी के मैक्स हॉस्पिटल से दो लाख रूपए की ठगी की थी. आरोपियों ने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि बीएसएनएल के सभी कर्मचारी आपके यहां इलाज कराने आएंगे, जिसका भुगतान कंपनी करेगी. इसी टाईअप के लिए उन्होंने दो लाख रूपए ऐंठ लिए. कुछ दिनों बाद फिरयादी ने आरोपियों से फोन पर संपर्क करना चाहा, लेकिन लगातार फोन बंद आ रहा था. जिस पर अस्पताल ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने इसी तरह कई ठगी की वारदातों अंजाम दिया है. आरोपी किसी को भी टारगेट करने से पहले उसके बारे में जानकारी हासिल करते थे, फिर उसके संबंधित अधिकारी की फर्जी आईडी बनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे.