ETV Bharat / state

मिलावटखोरी में भी शामिल हैं बीजेपी के लोग : नरेंद्र सलूजा

कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि पहले प्रदेश में हत्या और अपहरण जैसी वारदातों में शामिल रहने वाले बीजेपी के लोग मिलावटखोरी के धंधे में भी शामिल हैं.

बीजेपी के लोग मिलावट के गोरखधंधे
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 6:13 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि पहले प्रदेश में हत्या और अपहरण जैसी वारदातों में शामिल रहने वाले बीजेपी के लोग मिलावटखोरी के धंधे में भी शामिल हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ मामलों में धरपकड़ हुई है. जिसमें बीजेपी के नेता प्रदेश की जनता को मिलावटी खाद्य सामग्री परोस रहे हैं.

हत्या और अपहरण जैसी वारदातों में शामिल रहने वाले बीजेपी के लोग मिलावटखोरी के धंधे में भी शामिल


दरअसल मिलावटखोरी के खिलाफ प्रदेश सरकार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत प्रदेश भर में मिलावट के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. जिसके चलते मिलावटखोरी के धंधे में कई आरोपियों का नाम सामने आये था. साथ ही उज्जैन में मिलावटी घी के मामले में कार्रवाई की गई. जिसमें एक भाजपा के नेता को पकड़ा गया था और उस पर रासुका की कार्रवाई की गई थी. यह नेता 2017 में भी मिलावट खोरी के आरोप में पकड़ा गया था. लेकिन केंद्र की सरकार ने व्यक्ति पर लगाए गए रासुका को हटा दिया है.


बता दें कि कमलनाथ सरकार मिलावट के ख़िलाफ़ लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत अभी तक कुल 89 एफ़आईआर, 31 लोगों पर रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है. लगभग 7 हजार 4 सौ पच्चीस नमूने जांच के लिये जा चुके हैं.


इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि भिंड के अकोड़ा में एक मामला सामने आया है. जिसमें भाजपा के एक पार्षद की डेरी से मिलावटी दूध पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हत्या और अपहरण के मामलों में भाजपा नेताओं के नाम आते थे. उसी तरह अब मिलावटखोरी में भी भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. मिलावटखोरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. 15 वर्ष की भाजपा सरकार ने एक भी मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि पहले प्रदेश में हत्या और अपहरण जैसी वारदातों में शामिल रहने वाले बीजेपी के लोग मिलावटखोरी के धंधे में भी शामिल हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ मामलों में धरपकड़ हुई है. जिसमें बीजेपी के नेता प्रदेश की जनता को मिलावटी खाद्य सामग्री परोस रहे हैं.

हत्या और अपहरण जैसी वारदातों में शामिल रहने वाले बीजेपी के लोग मिलावटखोरी के धंधे में भी शामिल


दरअसल मिलावटखोरी के खिलाफ प्रदेश सरकार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत प्रदेश भर में मिलावट के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. जिसके चलते मिलावटखोरी के धंधे में कई आरोपियों का नाम सामने आये था. साथ ही उज्जैन में मिलावटी घी के मामले में कार्रवाई की गई. जिसमें एक भाजपा के नेता को पकड़ा गया था और उस पर रासुका की कार्रवाई की गई थी. यह नेता 2017 में भी मिलावट खोरी के आरोप में पकड़ा गया था. लेकिन केंद्र की सरकार ने व्यक्ति पर लगाए गए रासुका को हटा दिया है.


बता दें कि कमलनाथ सरकार मिलावट के ख़िलाफ़ लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत अभी तक कुल 89 एफ़आईआर, 31 लोगों पर रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है. लगभग 7 हजार 4 सौ पच्चीस नमूने जांच के लिये जा चुके हैं.


इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि भिंड के अकोड़ा में एक मामला सामने आया है. जिसमें भाजपा के एक पार्षद की डेरी से मिलावटी दूध पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हत्या और अपहरण के मामलों में भाजपा नेताओं के नाम आते थे. उसी तरह अब मिलावटखोरी में भी भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. मिलावटखोरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. 15 वर्ष की भाजपा सरकार ने एक भी मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने प्रदेश के बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि पहले प्रदेश में हत्या और अपहरण जैसी वारदातों में शामिल रहने वाले बीजेपी के लोग मिलावट खोरी के धंधे में भी शामिल हैं। पिछले कुछ मामलों में हुई धरपकड़ में ही यह साफ जाहिर हो गया है कि बीजेपी के नेता प्रदेश की जनता को मिलावटी खाद्य सामग्री परोस रहे हैं। इन्हीं कारणों से साबित होता है कि पिछले 15 सालों में मध्यप्रदेश में मिलावट खोरी के खिलाफ कोई बड़े कदम क्यों नहीं उठाए गए और बड़े मिलावट घोड़ों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई।Body:दरअसल मिलावट खोरी के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश भर में मिलावट के खिलाफ कार्रवाई हो रही हैं। लेकिन इस मामले में कई इलाकों में से आरोपी सामने आए हैं, जो मिलावट खोरी के धंधे में शामिल हैं और साथ में भाजपा में शामिल हैं। पिछले दिनों उज्जैन जिले में मिलावटी घी के मामले में कार्रवाई की गई थी ।जिसमें एक भाजपा के नेता को पकड़ा गया था और उस पर रासुका की कार्रवाई की गई थी ।क्योंकि 2017 में भी यह व्यक्ति मिलावट खोरी के आरोप में पकड़ा गया था। लेकिन केंद्र की सरकार द्वारा व्यक्ति पर लगाए गए रासुका को हटा दिया गया। वही मुरैना के अंबाह में भी बीजेपी नेता मिलावट खोरी के मामले में पकड़े गए। पिछले दिनों दिवाली के त्यौहार पर चलाए जा रहे मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान में भिंड के अकोड़ा में एक बीजेपी पार्षद मिलावट खोरी के मामले में पकड़े गए हैं।

प्रदेश की कमलनाथ सरकार मिलावट के ख़िलाफ़ सतत अभियान चला रही है।इस अभियान के तहत अभी तक कुल 89 एफ़आईआर , 31 लोगों पर रासुका की कार्यवाही की जा चुकी है।कुल 7425 नमूने जाँच के लिये, लिये जा चुके है।शुद्ध के ख़िलाफ़ युद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
मिलावटखोरो के ख़िलाफ़ सतत कड़ी कार्यवाही की जा रही है।भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार ने अपने 15 वर्ष की सरकार में मिलावट के ख़िलाफ़ एक अभियान तक नहीं चलाया।इस सच्चाई को स्वीकारना होगा।
Conclusion:इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि अभी जो भिंड के अकोड़ा में मामला सामने आया है कि एक भाजपा के पार्षद की डेरी से मिलावटी दूध पकड़ा गया है। जिस प्रकार हत्या और अपहरण के मामलों में भाजपा नेताओं के नाम आते थे अब मिलावट में भी भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं । यही कारण है कि 15 वर्ष की सरकार में भाजपा ने एक भी मिलावट खोर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। वही इतने बड़े अभियान में भाजपा कीचुप्पी से समझा जा सकता है। कि बीजेपी से जुड़े लोग जिस तरह पहले ही कानून व्यवस्था को चुनौती देते थे। अब मिलावट के धंधे में भी शामिल हो गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.