भोपाल। प्याज की बढ़ती कीमतों पर कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बेहद गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है. जब उनसे पूछा गया कि मध्यप्रदेश में दाम क्यों बढ़ रहे हैं, तो उन्होंने दिल्ली का हवाला दे दिया और कहा कि दिल्ली में तो प्याज 100 रुपये किलो बिक रही है. उन्होंने कहा कि जो भी जमाखोर सक्रिय हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. प्याज लोगों के आंसू निकाल रही है. हालात ये हैं कि भोपाल में प्याज की कीमत 70 रूपये किलो तक पहुंच गई है. इस बीच पीसी शर्मा ने अपने इस बयान से 'दिल्ली में तो प्याज सौ रुपए किलो बिक रहा है', बैठे- बिठाए विपक्ष को हमलावर होने का मौका दे दिया है.