ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना के 67 मरीज हुए डिस्चार्ज, तालियां बजाकर दी गई विदाई - कोरोना वायरस

भोपाल में एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ राहत भरी खबरें भी आ रहीं हैं. 67 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गए हैं. जिन्हें उनके घर भेज दिया गया है.

patients-recovered-from-corona-virus-in-bhopal
कोरोना से रिकवर हुए मरीज
author img

By

Published : May 4, 2020, 12:19 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोरोना वाॅरियर्स दिन-रात जुटे हुए हैं. ऐसे में उनकी लगातार हौसला अफजाई भी की जा रही है. वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीज भी इसी हौसले के बलबूते पर तेजी से ठीक हो रहे हैं. रविवार को भी राजधानी के दो अस्पतालों से कुल 67 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. अब तक राजधानी में 294 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

कोरोना से रिकवर हुए मरीज

कोरोना वायरस को मात देकर अस्पताल से घर जा रहे मरीजों का उत्साह भी देखते ही बनता है. जब वो घर के लिए रवाना हुए, तो एम्स में कार्यरत सभी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ ने तालियां बजाकर इन सभी मरीजों को विदा किया.

स्वस्थ हो चुके मरीजों ने कहा कि, अस्पताल में उन्हें बेहतर इलाज मिला. डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ ने उनका बेहद ध्यान रखा है. यही वजह है कि सही इलाज मिलने की वजह से वे इस बीमारी को मात सके. उन्होंने पूरे मेडिकल स्टॉफ को धन्यवाद दिया.

हालांकि इसके साथ ही, रविवार को शहर में 15 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. सभी कोरोना संक्रमित (कोविड-19) मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जिस क्षेत्र में ये मरीज पाए गए हैं, उसके 1 किलोमीटर तक के एरिया को कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है. राजधानी में अब तक कुल 539 लोग इस वायरस की जद में आ चुके हैं, जिसमें से 15 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं.

भोपाल। कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोरोना वाॅरियर्स दिन-रात जुटे हुए हैं. ऐसे में उनकी लगातार हौसला अफजाई भी की जा रही है. वहीं अस्पतालों में भर्ती मरीज भी इसी हौसले के बलबूते पर तेजी से ठीक हो रहे हैं. रविवार को भी राजधानी के दो अस्पतालों से कुल 67 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. अब तक राजधानी में 294 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

कोरोना से रिकवर हुए मरीज

कोरोना वायरस को मात देकर अस्पताल से घर जा रहे मरीजों का उत्साह भी देखते ही बनता है. जब वो घर के लिए रवाना हुए, तो एम्स में कार्यरत सभी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ ने तालियां बजाकर इन सभी मरीजों को विदा किया.

स्वस्थ हो चुके मरीजों ने कहा कि, अस्पताल में उन्हें बेहतर इलाज मिला. डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ ने उनका बेहद ध्यान रखा है. यही वजह है कि सही इलाज मिलने की वजह से वे इस बीमारी को मात सके. उन्होंने पूरे मेडिकल स्टॉफ को धन्यवाद दिया.

हालांकि इसके साथ ही, रविवार को शहर में 15 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. सभी कोरोना संक्रमित (कोविड-19) मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जिस क्षेत्र में ये मरीज पाए गए हैं, उसके 1 किलोमीटर तक के एरिया को कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है. राजधानी में अब तक कुल 539 लोग इस वायरस की जद में आ चुके हैं, जिसमें से 15 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.