भोपाल । सीहोर में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग में मध्य प्रदेश सह प्रभारी के तौर पर शामिल होने पंकजा मुंडे भोपाल पहुंची. पहली बार सह प्रभारी का पद मिलने के बाद वे भोपाल पहुंची हैं.
कोर कमेटी की मीटिंग के बाद निर्णय
पंकजा मुंडे ने कहा की प्रशिक्षण वर्ग में कई मुद्दों पर चर्चाएं की जाएंगी. कोर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ लंबी चर्चा के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. मीटिंग के बाद ही किसी तरह के परिवर्तन की घोषणा की जाएगी. पंकजा मुंडे का कहना है कि राष्ट्रीय सचिव और सह प्रभारी बनने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे हैं. इसके पहले कुछ विधानसभा सहित नगर पालिका के चुनाव में प्रचार के लिए भोपाल आना हुआ था.
पंकजा मुंडे का हुआ जमकर स्वागत
पंकजा मुंडे का भोपाल एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जिसमें बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद थे. जिन्होंने पंकजा मुंडे के सत्कार किया. मध्यप्रदेश सह प्रभारी बनने के बाद पहली बार पंकजा मुंडे भोपाल पहुंची है. पंकजा मुंडे ने मध्यप्रदेश में लंबे समय तक मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़कर काम करने की बात कही है.