भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग समर कैंप की तर्ज पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है. जिसमें बच्चों को घुड़सवारी और शूटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. घुड़सवारी प्रशिक्षण का आयोजन 3 मई से 13 मई तक मध्य प्रदेश राज्य अकादमी में किया गया है. इसमें 11 साल के बच्चों से लेकर 18 साल के बच्चे भाग ले सकते है, जिसमें 24 सीट रखी गई है.
वहीं ग्रीष्मकालीन में शूटिंग खेल प्रशिक्षण का 3 मई से 12 मई तक का आयोजन किया जा रहा है. शूटिंग प्रशिक्षण के लिए आयु सीमा 11 से 17 वर्ष रखी गई है. जिसमें 30 बच्चे भाग ले सकते है. गौरतलब है कि इससे पहले खेल विभाग ने बच्चों को खेलों से जोड़ने के लिए समर कैम्प का आयोजन किया था. जिसमें कई तरह के खेल आयोजित किये गए है.