भोपाल। कोरोना वायरस के चलते एक तरफ जहां सभी स्कूल बंद हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई पर इफेक्ट ना हो और छात्र शिक्षकों से जुड़े रहे इसको देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के शासकीय स्कूलों को यह आदेश दिए थे कि शिक्षक जूम ऐप के माध्यम से छात्रों को कक्षाएं दें. जिसे देखते हुए प्रदेश के कई शासकीय स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं.
राजधानी के मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में जूम ऐप के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही हैं. जिसमें छात्र बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. स्कूल की प्राचार्य रेखा शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन दो से तीन सब्जेक्ट छात्रों को पढ़ाए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में छात्र ऑनलाइन शिक्षकों से जुड़ रहे हैं. उन्होंने बताया जिन छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं है उन छात्रों को डिजिटल ऐप के माध्यम से नोट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. लगातार फोन पर उनसे चर्चा की जा रही है और उनके डाउट्स को भी क्लीयर किया जा रहा है.
प्राचार्य रेखा शर्मा ने बताया 30 से 40 बच्चे ऑनलाइन क्लास में जुड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे भी पढ़ाई को लेकर उत्सुक हैं. लंबे समय से स्कूल बंद है जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है जिसे दूर करने के लिए स्कूल ने यह व्यवस्था बनाई है. जूम ऐप के माध्यम से सभी छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही हैं. जिसमें टीचर्स भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. सभी छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ने के लिए टीचर्स पेरेंट्स से कांटेक्ट कर रहे हैं और और छात्रों को ऑनलाइन जोड़ रहे हैं.