ETV Bharat / state

निलंबित IPS पुरुषोत्तम शर्मा के घर पहुंची महिला पुलिस, गृह विभाग का पत्र देकर लौटी

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 6:59 AM IST

निलंबित डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के घर महिला पुलिस पहुंची, इस दौरान करीब 30 मिनट की मुलाकात में जो भी बातें हुई वह गोपनीय रखी गई हैं. वहीं महिला थाना टीआई अजीता नायर ने कहा कि उन्हें गृह विभाग का एक आदेश पत्र मिला था, वहीं पुरुषोत्तम शर्मा को देने आए थे.

Suspended IPS Purushottam Sharma
निलंबित IPS पुरुषोत्तम शर्मा

भोपाल। पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित चल रहे डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के घर शाम को महिला थाना पुलिस पहुंची. करीब 30 मिनट की इस मुलाकात में जो भी बातें हुई हो, वह बाहर निकल कर नहीं आई है. जब महिला थाना टीआई अजीता नायर से इस संबंध में बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि हमें गृह विभाग का एक आदेश पत्र मिला था, वहीं पुरुषोत्तम शर्मा को देने गए थे, बाकी चीजें गोपनीय है, इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है.

निलंबित IPS पुरुषोत्तम शर्मा के घर पहुंची महिला पुलिस

मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस भी अब इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं पुरुषोत्तम शर्मा ने भी इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. बता दें कि अपनी पत्नी से मारपीट के मामले में विवादों में आए पुरुषोत्तम शर्मा को शासन ने निलंबित कर दिया था, इसके बाद पुरुषोत्तम शर्मा ने आईपीएस और आईएएस एसोसिएशन को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखा है. इसके साथ ही पुरुषोत्तम शर्मा ने कोर्ट में जाने की बात भी कही है.

ये भी पढ़े- IPS पुरुषोत्तम शर्मा के घर पहुंची महिला पुलिस, पत्नी ने पति के खिलाफ FIR से किया इनकार

पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने अब तक अपने पति के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, हालांकि इस दौरान दो बार महिला पुलिस उनके घर जाकर उनकी काउंसलिंग कर चुकी है और उन्हें कह चुकी है कि वह अपने पति के खिलाफ कोई शिकायत करना चाहती हैं तो वह पुलिस में दर्ज करा सकती हैं, लेकिन उनकी पत्नी ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. महिला पुलिस को भी उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए रिपोर्ट नहीं करने की बात कही है. वहीं अभी तक इस पूरे विवाद में वीडियो में दिखाई दे रही न्यूज एंकर के द्वारा शाहपुरा थाने में की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ये है मामला

मध्य प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब सरकार ने भी एक्शन ले लिया है. आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को तत्काल प्रभाव से लोक अभियोजन संचालनालय से हटा दिया गया है और ग्रह विभाग में अटैच कर दिया गया है. गृह विभाग ने पुरुषोत्तम शर्मा को कार्य मुक्त करते हुए गृह विभाग में पेश होने के निर्देश दिए हैं. बता दें आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें से एक वीडियो में वह पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा किसी युवती के साथ उसके घर पर नजर आ रहे थे.

भोपाल। पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित चल रहे डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के घर शाम को महिला थाना पुलिस पहुंची. करीब 30 मिनट की इस मुलाकात में जो भी बातें हुई हो, वह बाहर निकल कर नहीं आई है. जब महिला थाना टीआई अजीता नायर से इस संबंध में बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि हमें गृह विभाग का एक आदेश पत्र मिला था, वहीं पुरुषोत्तम शर्मा को देने गए थे, बाकी चीजें गोपनीय है, इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है.

निलंबित IPS पुरुषोत्तम शर्मा के घर पहुंची महिला पुलिस

मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस भी अब इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं पुरुषोत्तम शर्मा ने भी इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. बता दें कि अपनी पत्नी से मारपीट के मामले में विवादों में आए पुरुषोत्तम शर्मा को शासन ने निलंबित कर दिया था, इसके बाद पुरुषोत्तम शर्मा ने आईपीएस और आईएएस एसोसिएशन को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखा है. इसके साथ ही पुरुषोत्तम शर्मा ने कोर्ट में जाने की बात भी कही है.

ये भी पढ़े- IPS पुरुषोत्तम शर्मा के घर पहुंची महिला पुलिस, पत्नी ने पति के खिलाफ FIR से किया इनकार

पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने अब तक अपने पति के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, हालांकि इस दौरान दो बार महिला पुलिस उनके घर जाकर उनकी काउंसलिंग कर चुकी है और उन्हें कह चुकी है कि वह अपने पति के खिलाफ कोई शिकायत करना चाहती हैं तो वह पुलिस में दर्ज करा सकती हैं, लेकिन उनकी पत्नी ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. महिला पुलिस को भी उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए रिपोर्ट नहीं करने की बात कही है. वहीं अभी तक इस पूरे विवाद में वीडियो में दिखाई दे रही न्यूज एंकर के द्वारा शाहपुरा थाने में की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ये है मामला

मध्य प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा का पत्नी से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब सरकार ने भी एक्शन ले लिया है. आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को तत्काल प्रभाव से लोक अभियोजन संचालनालय से हटा दिया गया है और ग्रह विभाग में अटैच कर दिया गया है. गृह विभाग ने पुरुषोत्तम शर्मा को कार्य मुक्त करते हुए गृह विभाग में पेश होने के निर्देश दिए हैं. बता दें आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें से एक वीडियो में वह पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे वीडियो में पुरुषोत्तम शर्मा किसी युवती के साथ उसके घर पर नजर आ रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.