भोपाल। व्यापमं घोटाले में दोबारा शुरू हुई जांच में एसटीएफ की टीम ने अब तक 10 एफआइआर दर्ज की है. यह मामले पीएमटी और पुलिस भर्ती परीक्षाओं से जुड़े हुए हैं. एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि, अभ्यर्थियों ने जाली मूल निवासी प्रमाण पत्र के जरिए शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लिया है, जिसमें संबंधित अधिकारी और परीक्षा आयोजित करने वालों की गड़बड़ियां सामने आई हैं.
गड़बड़ियां सामने आने के बाद, एसटीएफ ने पूछताछ के लिए सभी अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं. जिन्होंने फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र के जरिए परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों की मदद की, जिससे वो पास होने के साथ ही शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन तक ले लिया. इन मामले में अधिकारियों और अभ्यार्थियों से एसटीएफ जल्द ही पूछताछ कर सकती है.