भोपाल। पूरी दुनिया को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है. कई देशों में वैक्सीन के के ट्रायल भी किए जा रहे हैं, और यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि साल 2021 में मार्च महीने तक आ जाएगी. भारत में भी 3 कोरोना वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भारत सरकार का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय वैक्सीन के वितरण को लेकर तैयारियां करने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में भी तैयारियां की जा रही है कि जब वैक्सीन आए तो उसका वितरण सही तरीके से किया जा सके.
वहीं यह खबर भी आई थी कि कोरोना वैक्सीन का ट्रायल राजधानी भोपाल की हमीदिया अस्पताल में भी किया जाएगा. लेकिन इस खबर का खंडन करते हुए हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया ने बताया कि कोविड-19 की किसी भी वैक्सीन के ट्रॉयल को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है, और न ही इसे लेकर कोई मीटिंग की गई है. यदि भविष्य में हमें शासन से ऐसे कोई निर्देश मिलते है तो हम जरूर ट्रायल करवाने में आगे आएंगे.
बता दें कि भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और सिरम इंस्टीट्यूट मिलकर कोविड-19 की वैक्सीन को कोविशील्ड बना रहे हैं. इसके अलावा भारत बायोटेक और आईसीएमआर मिलकर को-वैक्सीन बना रहे हैं. वहीं एक अन्य निजी कंपनी जायड्स के द्वारा जाए जायकोवडी का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से को-वैक्सीन अपने तीसरे चरण के ट्रायल में पहुंच गई है.